सार

IND vs AUS Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस बड़े मैच में 3 भारतीय खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। टीम इंडिया को फाइनल का टिकट लेना है, तो इन्हें पुराने युवराज सिंह बनना होगा।

 

Ind vs Aus ICC Champions Trophy 2025 1st Semifinal Dubai: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल कल यानी 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है, क्योंकि अभी तक इस टूर्नामेंट में दोनों नहीं हारी है। एक तरफ जहां भारतीय स्पिन गेंदबाज सामने वाले बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नॉकआउट मैच में कमाल के प्रदर्शन करते है। ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच कड़कदार रोमांच होने वाला है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए किसी एक खिलाड़ी को युवराज सिंह वाला रूप लेना होगा। आईए उन 3 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज का रूप धारण कर कंगारूओं को चित कर सकते हैं।

1. विराट कोहली

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 49 मुकाबलों में 2367 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाया है। 94.00 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले विराट का औसत 53.79 का है। ऐसे में इस खिलाड़ी से बड़े सेमीफाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद भारतीय टीम कर रही है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो प्रेशर में बिखरने से ज्यादा निखरना पसंद करते हैं। दुबई में एक बार फिर इस खिलाड़ी पर सबकी निगाहें होंगी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में कैसी होगी दुबई की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी जमेगी धाक? एक क्लिक में पढ़ें पूरी रिपोर्ट

2. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक अलग ही रंग में दिखाई दिए हैं। वह शुरूआती ओवरों में ही गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करते हैं और टीम को तेज शुरुआत देते हैं। साल 2007 से लेकर 2023 तक रोहित के बल्ले से कंगारुओं के खिलाफ 45 मुकाबलों में 58.02 की औसत से 2379 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस दौरान 8 शतक और 9 अर्धशतक आए हैं। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। ऐसे में रोहित का बल्ला यदि सेमीफाइनल में चल जाता है, तो इनके आगे कंगारू पस्त हो जाएंगे। फाइनल का टिकट कॉन्फ्रर्म्ड करने के लिए रोहित को इस मैच में चलना जरूरी है।

3. हार्दिक पांड्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या भी गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। इस टीम का खिलाफ हार्दिक ने 2017 से लेकर 2023 तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 55.07 की शानदार औसत से 557 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 92 नाबाद रहा है। कुल 4 शतक उन्होंने कंगारुओं के सामने जड़े हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने 11 इनिंग में 12 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को सेमी में बड़ा प्रदर्शन करना जरूरी है। यह एक ऐसे ऑल राउंडर हैं, जो युवराज सिंह बनकर कंगारुओं को धराशाई कर सकते हैं।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी बार सेमीफाइनल खेलने उतरेगा भारत, अब तक 2 बार किसका पलड़ा रहा है भारी? जानने के लिए पढ़ें