सार

Ayush Mhatre CSK: आईपीएल में युवा खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया है। इस लिस्ट में एक और तूफानी बल्लेबाज की एंट्री हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार सबसे कम उम्र की खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया है।

 

Ayush Mhatre Debute: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं। पहले ही प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी जैसे बल्लेबाज ने विश्व पटल पर अपना डंका बजा दिया। अब इसी लिस्ट में एक और तूफानी बल्लेबाज की एंट्री हो चुकी है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका दिया जिसकी उम्र 20 साल से कम की है। सीएसके के इतिहास में यह चौथी बार हुआ है। पिछले मुकाबले में ही लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने 20 साल के शेख राशिद ने आईपीएल डेब्यू किया था और मुंबई के सामने युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे ने यह करनामा करके दिखाया। पहले ही मैच में उन्होंने भी अपनी बल्लेबाजी की छाप पूरी दुनिया के सामने छोड़ दी।

आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यु करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 17 साल की उम्र में उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया है। उनसे पहले शेख रशीद ने 20 साल की आयु में चेन्नई के लिए डेब्यू किया। अब 17 साल 278 दिनों में आयुष ने दुनिया के सबसे महंगे और बड़े क्रिकेट लीग में एंट्री मार दी। उन्होंने सिर्फ एंट्री ही नहीं मारी, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी भारतीय फैंस को एक नया स्टेटमेंट दे दिया, कि भारत के लिए एक और नायाब हीरा तैयार हो चुका है।

IPL में CSK के लिए डेब्यू करने वाले सबसे यंग खिलाड़ी

  1. आयुष म्हात्रे- 17 साल 278 दिन (CSK) vs MI, 2025
  2. अभिनव मुकुंद - 18 साल 139 दिन (CSK) vs RR, 2008
  3. अंकित राजपूत- 19 साल 123 दिन (CSK) vs MI, 2013
  4. मथीसा पथीराना - 19 साल 148 दिन (CSK) vs GT, 2022
  5. नूर अहमद - 20 साल 79 दिन (CSK) vs MI, 2025

राहुल त्रिपाठी की जगह मिला आयुष को मौका

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबले में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। चेन्नई की टीम में राहुल त्रिपाठी की जगह आयुष म्हात्रे को प्लेइंग 11 में रखा गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई टीम का पहला विकेट रचिन रविंद्र के रूप में गिरा। उसके बाद नंबर तीन पर आयुष को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। उन्हें ठीक उसी पोजीशन पर खेलने के लिए भेजा गया, जिस नंबर पर बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना आया करते थे।

डेब्यू में बल्ले से चौके और छक्कों की कर दी बरसात

जूनियर टीम इंडिया में वैभव सूर्यवंशी के ओपनिंग साथी आयुष म्हात्रे ने भी अपनी पारी की तीसरी गेंद पर ही छक्का मार दिया। गेंदबाजी में उनके सामने युवा गेंदबाज अश्वनी कुमार मौजूद थे, जिनकी तीसरे गेंद पर चौका लगाया उसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार दो छक्के मार कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अपने पहले ही आईपीएल मैच में लगातार तीन बाउंड्री लगाकर उन्होंने यह साबित कर दिया, कि उनका भविष्य उज्ज्वल है। उसके बाद भी वो नहीं रुके और लगातार रन बनाते गए। उन्होंने 15 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। लाजवाब पारी खेलने के बाद आयुष दीपक चाहर की गेंद पर कैच आउट हो गए।