सार

India Tour of England: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने टीम इंडिया के 18 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। ऐसे में उनके सामने अब बड़ी चुनौती होने वाली है। उन्हें बतौर बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि टीम का मुखिया बनकर खेलना होगा।

 

Shubman Gill Test Captain: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 22 जून से शुरू होने जा रहा है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया के दल का ऐलान शनिवार को कर दिया है। साईं सुदर्शन, अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे नए चेहरों को मौका मिला है, जबकि मोहम्मद शमी को बाहर किया गया है। तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर की भी 8 साल बाद वापसी हुई है। लेकीन, इस दौरे पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय शुभमन गिल रहने वाले हैं, क्योंकि सेलेक्टर्स ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद गिल को कप्तानी सौंपने की बात लंबे समय से चल रही थी, जो अब खत्म चुकी है।

इंग्लैंड का दौरा टीम इंडिया के लिए हमेशा से काफी चुनौतिपूर्ण रहा है। आखिरी बार साल 2007 में भारत ने अंग्रेजों को उनके घर में जाकर हराया था। ऐसे में इस बार भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, टीम के अंदर रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं। तीनों ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में शुभमन गिल को कठिन परीक्षा देनी पड़ेगी। इसी बीच आईए हम जानते हैं, कि गिल को इंग्लैंड में कौन सी 3 बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है?

1. बतौर कप्तान इंग्लैंड में होगी चुनौती

शुभमन गिल के सामने सबसे पहले बतौर कप्तान कठिन परीक्षा होने वाली है। टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं, जो टीम को एकसाथ लेकर चलने का हुनर रखते थे। पूरी टीम यंग टैलेंट से भरी हुई है। ऐसे में उनके सामने कप्तानी में बहुत बड़ा सवाल होगा। अंग्रेजों को उनकी धरती पर जाकर टीम का नेतृत्व करना कठिन हो सकता है। हालांकि, गिल के पास अच्छी लीडरशिप क्वालिटी है।

2. प्लेइंग 11 बनाने में छूटेंगे गिल के पसीने

इंग्लैंड के खिलाफ 18 सदस्यीय दल में से प्लेइंग 11 का चयन करना भी शुभमन गिल के लिए आसान रहने वाला नहीं है। टीम में कई नए खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनके और मैनेजमेंट के साथ टीम को मैदान पर उतारने को लेकर माथापच्ची हो सकती है। ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर तक में गिल को बेहतर विकल्प चुनना होगा। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर का साथ गिल को जरूर मिलेगा।

3. गिल को अपनी बल्लेबाजी पर देना होगा ध्यान

कप्तानी से ज्यादा शुभमन गिल का बल्लेबाजी पर सबकी नजरें होंगी। पिछले कई सालों से वो टीम का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में उनके बल्ले से रन आना काफी आवश्यक है। हालांकि, कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करके चलना गिल के लिए काफी कठिन होने वाला है। उन्हें अब केवल बतौर बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि टीम का मुखिया बनकर खेलना पड़ेगा। खासकर इंग्लैंड में यह आसान नहीं होगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।