सार
India Squad For England Tour: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शुभ्मन गिल को टीम की कमान सौंप दी गई है। इसके अलावा कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है। आईए सभी खिलाड़ियों को असली टैलेंट पर नजर डालते हैं।
India Squad for England Tour: 22 जून से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। इस दौरे के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी हो जाएगी। इस चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम इंडिया पूरी बदल चुकी है। टीम को शुभमन गिल के रूप में नया कप्तान मिला है। ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, टेस्ट में तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर की 8 साल बाद वापसी हुई है।
शनिवार को बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्क्वॉड अनाउंस किया। इसमें कई ऐसे नाम हैं, जो नए हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ियों को टीम में जगह भी नहीं मिल पाई है। मोहम्मद शमी उसमें एक बहुत बड़ा नाम है, जो इस दौरे पर भारतीय दल का हिस्सा नहीं हैं। इसी बीच आईए उन 18 खिलाड़ियों की काबिलियत पर नजर डालते हैं, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाना है।
1. शुभमन गिल (कप्तान): पहली बार टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने बीते कई सालों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उनके अंदर अच्छी लीडरशिप क्वालिटी है, जो टीम को साथ लेकर चल सकते हैं। टेस्ट में 32 मैचों की 59 पारियों में 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं।
2. केएल राहुल: इंग्लैंड के दौरे पर केएल राहुल के बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है। विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर वो एंकरिंग का रोल निभा सकते हैं। उन्होंने टीम के लिए कई बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। 58 टेस्ट मैचों की 101 पारियों में 33.57 की औसत से 3257 रन बनाए हैं। इस दौरान 8 शतक भी लगाया है।
3. यशस्वी जायसवाल: पिछले कई सीरीजों में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर गरजा है। पिछली बार जब इंग्लैंड टीम भारत आई थी, तब उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया में जाकर भी उन्होंने शतक लगाया था। जयसवाल ने 19 मैचों की 36 इनिंग्स में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 1 दोहरा शतक शामिल हैं।
4. करुण नायर: इस स्क्वॉड में सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ी करुण नायर हैं। करुण ने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेला। उनके नाम टेस्ट में एक तिहरा शतक भी है। पिछले कुछ महीनों में घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की, जिसके चलते उन्हें मौका मिला है।
5. ऋषभ पंत (उपकप्तान): इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है, जो शुभमन गिल का साथ देंगे। पंत ने विदेशी धरती पर टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 43 मैचों की 75 इनिंग्स में 42.11 की औसत से 2948 रन बनाए हैं।
6. साईं सुदर्शन: IPL 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल चुके साईं सुदर्शन इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। उन्होंने इस सीजन में 600+ रन बनाए हैं और एक शतक भी लगाया है। उसके अलावा उनके पास अच्छी तकनीक है। जिसके चलते सेलेक्टर्स ने मौका दिया है।
7. अभिमन्यु ईश्वरन: टीम इंडिया में एक और युवा टैलेंट अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया गया है। इस खिलाड़ी के पास नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत है, जो जरूरत पड़ने पर वो कर सकते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 101 मैचों में 7674 रन हैं और 27 शतक जड़ा है।
8. नीतीश कुमार रेड्डी: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक जड़ने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिल गया है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। साथ ही, वो बल्ले और गेंद दोनों से काबिलियत रखते हैं। रेड्डी ने 5 मैचों में 298 रन बनाए हैं।
9. रविंद्र जडेजा: टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की काबिलियत हर कोई जानता है। उन्होंने 80 मैचों में 3370 रन बनाए हैं और 323 विकेट भी चटका चुके हैं।
10. ध्रुव जुरेल: इंग्लैंड के दौरे पर ध्रुव जुरेल को भी बतौर विकेटकीपर मौका मिला है। पहले भी उन्होंने भारतीय टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है। जरूरत पड़ने पर वो लास्ट में टीम को बल्ले से मदद दे सकते हैं।
11. वाशिंगटन सुंदर: वाशिंगटन सुंदर को बतौर स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर मौका मिला है। सुंदर दोनों डिपार्टमेंट में काफी सक्षम हैं। उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 468 रन बनाए हैं और 25 विकेट भी झटके हैं।
12. शार्दूल ठाकुर: इंग्लैंड के दौरे पर शार्दूल ठाकुर को मौका जरूर मिलता है। पिछली बार भी वो टीम के साथ गए और अच्छा योगदान दिया था। शार्दूल बल्ले और गेंद से सक्षम हैं।
13. मोहम्मद सिराज: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की काबिलियत किसी से छिपी नहीं है। वो टीम गेंदबाज़ी से सामने वाली टीम पर दबाव डालना जानते हैं। इंग्लैंड में वो काफी प्रभावशाली हो सकते हैं।
14. प्रसिद्ध कृष्णा: आईपीएल 2025 में पर्पल कैप लिस्ट में सबसे आगे चल रहे प्रसिद्ध कृष्ण को भी इंग्लैंड दौरे पर मौका दिया गया है। उनके पास तेज गेंदबाजी में कई सारे विकल्प मौजूद हैं। इंग्लैंड की धरती पर वह गेम चेंजर साबित हो सकते हैं
15. आकाश दीप: भारतीय सिलेक्शन कमिटी ने आकाशदीप को भी इंग्लैंड के दौरे पर मौका दिया है। आकाश के पास अच्छी लाइन और लेंथ है और वह विकेट निकालने में माहिर हैं। साथी वह बल्लेबाजी में भी काबिलियत रखते हैं
16. अर्शदीप सिंह: पहली बार रेड बॉल क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षदीप सिंह को मौका दिया गया है। इंग्लैंड की धरती पर वह अपना पहला डेब्यू करने के लिए उतरेंगे। बीते कई सालों में उन्होंने अपने गेंद से लाजवाब प्रदर्शन किया है।
17. जसप्रीत बुमराह: इंग्लैंड के दौरे पर सबसे अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह माने जा रहे हैं। इस खिलाड़ी की काबिलियत पूरे विश्व में किसी से छिपी नहीं है। 45 टेस्ट मैचों में उनके नाम 205 विकेट दर्ज हो चुका है।
18. कुलदीप यादव: चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आएंगे। कुलदीप के नाम 13 टेस्ट मुकाबले में 56 विकेट दर्ज है।