१४ साल के वाइभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रचा। सचिन, कोहली, युवराज समेत कई दिग्गजों ने की तारीफ। बिहार के सीएम ने दिया १० लाख का इनाम।
नई दिल्ली: आईपीएल में 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी के खेल की क्रिकेट जगत में खूब तारीफ हुई। 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'वैभव का निडर खेल, बैटिंग की रफ्तार, गेंद की लेंथ को पहले से भांपना, गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना, सब कमाल का है।'
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'एक तरफ टैलेंट और दूसरी तरफ वैभव सूर्यवंशी। अगली पीढ़ी का नेतृत्व करो। भगवान तुम्हारा भला करे।' युवराज सिंह ने ट्वीट किया, “14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे? ये लड़का दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों की धुनाई कर रहा है। इसका नाम याद रखना।”
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, मशहूर कमेंटेटर इयान बिशप समेत कई लोगों ने वाइभव की तारीफ की।
मां-बाप की मेहनत का फल: मैं जो कुछ भी हूँ, अपने माता-पिता की वजह से हूँ। मेरी मां रोज रात 11 बजे सोती हैं और मेरे लिए सुबह 3 बजे उठती हैं। मेरे पिता ने मेरे लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। मेरे भाई घर की जिम्मेदारी संभालते हैं। मेरा लक्ष्य भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान देना है। वैभव सूर्यवंशी ने कहा।
वैभव को 10 लाख का इनाम: बिहार के सीएम नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये का नकद इनाम दिया। उन्होंने कहा, 'पिछले साल वैभव और उनके पिता से मिला था। रिकॉर्ड शतक के बाद फोन करके बधाई दी। ये भविष्य का स्टार बने।'
14 साल के वाइभव ने 17 गेंदों में ठोकी फिफ्टी: रिकॉर्ड
जयपुर: सोमवार को गुजरात के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतक जड़कर आईपीएल में ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की। ये इस आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी है। कुल मिलाकर टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड यशस्वी जयसवाल के नाम है। उन्होंने 2023 में कोलकाता के खिलाफ 13 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी।
14 साल के वाइभव का शतक: रिकॉर्ड
जयपुर: 14 साल के उभरते हुए खिलाड़ी वाइभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड बनाए। वो टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। साथ ही आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक भी जड़ा।
वैभव 38 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए। आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 30 गेंदों में ये कारनामा किया था।
सबसे कम उम्र: वाइभव टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उनकी उम्र 14 साल, 32 दिन है। 2013 में महाराष्ट्र के विजय ने 18 साल 118 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ शतक जड़ा था।
11 छक्के
वाइभव ने 11 छक्के लगाए। ये आईपीएल की एक पारी में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों के बराबर है। मुरली विजय ने भी 2011 में 11 छक्के लगाए थे।