India U19 cricket latest news: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 9 छक्के जड़कर धमाकेदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाई। उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

Vaibhav Suryavanshi U19 ODI record: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी तो आपको याद होंगे, जिन्होंने 35 बॉल पर शतक जड़कर बड़े-बड़े खिलाड़ियों को दिखा दिया था कि यह 14 साल का लड़का क्या कर सकता है? अब उन्हीं वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की जमीन पर जाकर भारत का परचम लहराया और नया रिकॉर्ड बना दिया। जी हां, अंडर-19 वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार पारी खेली और एक दो नहीं बल्कि 9 छक्के लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

भारत बनाम इंग्लैंड अंडर-19 वनडे इंटरनेशनल (Vaibhav Suryavanshi batting against England)

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वनडे सीरीज खेली जा रही है। 5 मैचों की इस सीरीज में इंडिया 2-1 से आगे है। इस सीरीज के तीसरे यूथ मैच में वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेलते हुए भारत को 34.4 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाने में योगदान दिया। अपनी धमाकेदार पारी में उन्होंने 9 छक्के जड़कर 86 रन बनाए। वहीं, पहले मैच में उन्होंने 48 रन और दूसरे मैच में 45 रन बनाए थे। अब तीसरे मैच में उन्होंने 31 गेंद में 86 रनों की पारी खेली, इसके साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

यूथ अंडर-19 वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी (Most sixes in U19 ODI innings)

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। दरअसल, अंडर-19 यूथ वनडे मैच की एक पारी में वह सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने राज बावा और मनदीप सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। राज बावा ने युगांडा के खिलाफ 2022 में आठ छक्के लगाए थे, जबकि मनदीप सिंह ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टीम के खिलाफ एक मैच में 8 छक्के लगाए थे।

आईपीएल में भी छाएं वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi cricket stats)

14 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 35 गेंद में शतक जड़ दिया था और आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन के कुल 7 मैचों में 252 रन बनाएं। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में इस साल अपनी टीम में शामिल किया, वह बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं और अब पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।