सार

Operation Sindoor: 6-7 मई की दरमियानी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। हिंदू धर्म में सिंदूर का विशेष महत्व बताया गया है।

 

Mahilao Ko Kyo Lagana Chahiye Sindur: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 6-7 मई की दरमियानी रात एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सेना ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। हिंदू धर्म में सिंदूर का विशेष महत्व है। विवाहित महिलाओं के लिए सिंदूर लगाना जरूरी माना गया है। भगवान की पूजा आदि में भी सिंदूर का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा से जानिए महिलाओं को सिंदूर क्यों लगाना चाहिए, साथ ही इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व…

सिंदूर लगाने से क्या होता है?

ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा के अनुसार, महिलाओं द्वारा अपनी मांग में सिंदूर लगाने का वर्णन रामायण में मिलता है। रामायण के एक प्रसंग में राजा जनक की पत्नी सुनयना अपनी पुत्री सीता से कहती है कि विवाहित महिला को कभी भी अपनी मांग सूनी नहीं रखनी चाहिए। पत्नी की सिंदूर से भरी हुई मांग पति के जीवन में सौभाग्य लाती है और भाग्य में वृद्धि करती है।

सिंदूर लगाने से महिलाओं को कौन-सी बीमारी नहीं होती?

ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, महिलाओं द्वारा मांग में सिंदूर लगाने के पीछे सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक कारण भी है। सिंदूर पर हुए शोधों से पता चलता है कि इसमें हल्दी और पारा रहता है, जिसे लगाने से महिलाओं का आज्ञा चक्र बैलेंस रहता है और मस्तिष्क संबंधित बीमारियां जैसे माइग्रेन आदि नहीं होती। यह भी एक कारण है कि हमारे विद्वानों ने महिलाओं को मांग सिंदूर लगाने की परंपरा बनाई।

महिलाओं का सिंदूर लगाना क्यों है फायदेमंद?

ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, सिंदूर लगाने का मनोवैज्ञानिक महत्व भी है। उसके अनुसार सिंदूरी रंग शक्ति, ऊर्जा और संघर्ष का प्रतीक माना गया है। महिला अपने जीवनसाथी का हर स्थिति में साथ निभाए और विपरीत परिस्थिति में भी उसका साथ निभाए व पति की सेवा से उसे मोक्ष मिले, इसी कामना से सिंदूर लगाया जाता है। गरुड़ पुराण के अनुसार, महिलाओं को सिंदूर लगाने से ऊपरी बाधा, टोने टोटकों से बचाव रहता है।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।