Swami Premanand Maharaj Pravachan: एक महिला ने स्वामी प्रेमानंद महाराज से पूछा कि क्या हर पाप को माफ किया जा सकता है? इस पर उन्होंने ऐसा उत्तर दिया जो आपकी कल्पना से परे है।"
Premanand Govind Sharan Pravachan: इंसान का स्वभाव ही ऐसा होता है कि जाने-अनजाने में कोई न कोई गलती कर ही देता है। इन सबके बावजूद कुछ गलतियां ऐसी होती हैं, जिन्हें माफी नहीं किया जा सकता। कई बार वो गलतियां पाप के समान उभरकर आती हैं। उन पापों को सुधारने के लिए हम तरह-तरह के व्रतरखते हैं, पूजा-पाठ करते हैं और मंदिरों में जाते हैं, लेकिन क्या कुछ ऐसे भी पाप हो सकते हैं जिन्हें भगवान कभी माफ नहीं करते? इसका जवाब खुद स्वामी प्रेमानंद महाराज देते हुए दिखाई दिए हैं।
एक महिला ने स्वामी प्रेमानंद महाराज से पूछा कि क्या जीवन में ऐसे भी पाप होते हैं, जिनकी माफी होती ही नहीं फिर चाहे कितना भी दिल में पछतावा हो? कितनी भी माफी मांगी हो? इसका जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा,' नहीं कोई भी ऐसा पाप नहीं है। नाम संकीर्तनम यश्य सर्व पाप प्रणाशनम उन परम करुणामय भगवान श्री हरि को प्रणाम करना उनका नाम कीर्तन करना ये सब पापों का नाश कर देता है।'
पूर्व पाप हो जाएंगे नष्ट
स्वामी प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, हां, अब ये बात समझनी पड़ेगी कि जैसे पूर्व जन्म में पाप हमारे हुए और उन पापों के परिणाम में शरीर बना तो अब हम चाहे जितना भजन करें जो शरीर को भोग लिखा है वो भोगना पड़ेगा। पूर्व के पाप नष्ट हो जाएंगे। लेकिन जिस कर्म से शरीर की रचना हुई है, जिस समय शरीर बनाया गया था, उस समय थोड़ी हम भजन कर रहे थे। शरीर बनाने के वक्त तो पाप और पुण्य दोनों कर्मों से शरीर बना। आज हम भजन कर रहे हैं। अभी आगे हमें फलीभूत देगा, लेकिन पीछे के कर्मों से जो शरीर बना वो भोगना पड़ेगा। बाकी पीछे के संचित कर्म है वो सब भस्म हो जाएंगे।' प्रेमानंद महाराज की बातों से ये साफ होता है कि अच्छे कर्म हमें करते रहना चाहिए। ताकि हम अपने पापों को मिटा सकें।