सार

May 2025 Festival Calendar: साल 2025 के पांचवें महीने मई में कईं बड़े व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे, जिनमें गंगा सप्तमी, भगवान बुद्ध जयंती, वट सावित्री व्रत और शनि जयंती आदि प्रमुख हैं। ये महीना वैशाख और ज्येष्ठ मास के अंतर्गत रहेगा।

 

May 2025 Festival List: साल 2025 का पांचवां महीना मई बहुत ही विशेष रहेगा क्योंकि इस महीने में गंगा सप्तमी, मोहिनी एकादशी, नृसिंह चतुर्दशी, वैशाख पूर्णिमा के अलावा शनि जयंती का पर्व भी मनाया जाएगा। इनके अलावा और भी कईं व्रत-त्योहार इस महीने में मनाए जाएंगे। मई का ये महीना हिंदू पंचांग के वैशाख और जयेष्ठ मास के अंतर्गत रहेंगे। आगे जानिए फरवरी 2025 के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट…

जानें मई 2025 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल (Details of festivals of May 2025)

1 मई, गुरुवार- विनायकी चतुर्थी व्रत
2 मई, शुक्रवार- संत सूरदास जयंती
6 मई, रविवार- गंगा सप्तमी
6 मई, मंगलवार- सीता नवमी
8 मई, गुरुवार- मोहिनी एकादशी व्रत
9 मई, शुक्रवार- प्रदोष व्रत
11 मई, रविवार- नृसिंह चतुर्दशी
12 मई, सोमवार- वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध जयंती, कूर्म जयंती
16 मई, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी व्रत
23 मई, शुक्रवार- अचला एकादशी व्रत
24 मई, शनिवार- प्रदोष व्रत
25 मई, रविवार- शिव चतुर्दशी व्रत
26 मई, सोमवार- वट सावित्री व्रत
27 मई, मंगलवार- स्नान-दान अमावस
29 मई, गुरुवार- रंभा तीज व्रत
30 मई, शुक्रवार- विनायकी चतुर्थी व्रत

2 दिन रहेगी ज्येष्ठ मास की अमावस्या

मई 2025 में ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि 2 दिन रहेगी। 26 मई, सोमवार को श्राद्ध अमावस्या रहेगी और 27 मई, मंगलवार को स्नान दान अमावस्या। 27 मई को अमावस्या तिथि सूर्योदयव्यापिनी होने के कारण इस दिन शनि जयंती का पर्व भी मनाया जाएगा। मान्यता के अनुसार, इसी तिथि पर शनिदेव का जन्म हुआ था। इस दिन शनिदेव की पूजा करने से विशेष शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

वट सावित्री व्रत भी इसी महीने

धर्म ग्रंथों में वट सावित्री व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। ये व्रत सत्यवान और सावित्री से संबंधित है। सावित्री महान पतिव्रता स्त्री थी जो अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से भी ले आई थी। इस व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है।

 

Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।