सार
Ramcharit Manas Life Management: रामचरित मानस में लाइफ मैनेजमेंट से जुड़े अनेक टिप्स भी बताए गए हैं। इसमें 6 ऐसे लोग व चीजों के बारे में बताया गया है जो दिखने में छोटी होती हैं लेकिन किसी का भी जीवन बर्बाद कर देती हैं।
Ramcharit Manas Life Management: गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखी गई रामचरित मानस हिंदू धर्म के महान ग्रंथों में से एक है। रामचरित मानस में भगवान श्रीराम के जीवन का बहुत ही सुंदर वर्णन है। इस ग्रंथ में लाइफ मैनेजमेंट से जुड़ी अनेक बातें भी बताई गई है जो आज के समय में भी प्रासंगिक है। श्रीरामचरितमानस के अरण्यकांड में जब शूर्पणखा लक्ष्मण द्वारा नाक, कान काटे जाने के बाद रावण के पास जाती है, तब वह रावण को बताती है कि किन 6 को कभी छोटा यानी कमजोर नहीं समझना चाहिए। आगे जानें इन 6 के बारे में…
सोरठा
रिपु रुज पावक पाप प्रभु अहि गनिअ न छोट करि।
अस कहि बिबिध बिलाप करि लागी रोदन करन।।
अर्थात- शत्रु, रोग (बीमारी), अग्नि, पाप, स्वामी और सर्प को छोटा नहीं समझना चाहिए। ये 6 किसी का भी जीवन बर्बाद कर सकते हैं।
दुश्मन को कमजोर न समझें
शत्रु यानी दुश्मन भले ही कितना भी छोटा क्यों न हो, उसे कमजोर नहीं समझना चाहिए। छोटे-छोटे अनेक दुश्मन मिलकर बड़े से बड़े राजा को भी हरा सकते हैं। इसलिए दुश्मनों को हल्के में न लेकर उनका पूरी तरह सर्वनाश कर देने में ही भलाई है।
बीमारी कर देती है बर्बाद
कईं बार छोटी बीमारी अच्छे-खासे इंसान को खोखला कर देती है। क्योंकि जब ये बीमारी लंबे समय तक शरीर में बनी रहती है तो बड़े रोग में बदल जाती है और उस समय उसका ईलाज करना मुश्किल हो जाता है। कई बार इस वजह से इंसान को अपने प्राण भी गंवाने पड़ते हैं। इसलिए छोटी बीमारी का भी तुरंत इलाज करवाने में ही समझदारी है।
छोटी चिंगारी कर सकती है बड़ा नुकसान
कई बार जिसे हम छोटी चिंगारी समझ कर छोड़ देते हैं वो पूरे जंगल को जला कर राख कर देती है। आग जब शुरू होती है तो बहुत छोटी दिखाई देती है लेकिन जब विकराल रूप ले लेती है तो उस पर नियंत्रण रखना आसान नहीं होता।
छोटे पाप का मिलता है बड़ा दंड
कई बार लोग सब कुछ जानकर भी छोटे-छोटे पाप कर लेते हैं लेकिन जब ये छोटे-छोटे पाप इकट्ठा होते हैं तो इसका बहुत भयानक दंड भुगतना पड़ सकता है। इसलिए पाप कर्म भले ही छोटा है, लेकिन उसे करने से बचना चाहिए।
मालिक को न लें हल्के में
अगर आप नौकर हैं और अपने मालिक को हल्के में लेते हैं जो ये आपकी सबसे बड़ी भूल हो सकती है। मालिक आपकी हर बात को नोटिस करता है और जैसे ही उसे मौका मिलेगा, वह आपका नुकसान करने से नहीं चूकेगा। इसलिए मालिक को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए।
सांप बन सकता है मौत का कारण
कुछ सांप दिखने में बहुत ही छोटे होते हैं लेकिन उनका जहर बहुत ही खतरनाक होता है। ये सांप यदि एक बार किसी को काट ले तो उसके बचने की बहुत कम उम्मीद होती है। इसलिए सांप को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।