सार

Akshaya Tritiya 2025: इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन घर में यदि कुछ खास चीजें लाई जाएं तो साल भर घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और देवी लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है।

 

Akshaya Tritiya 2025: हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 30 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा। ज्योतिष और धर्म शास्त्र में इस तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन किए गए उपाय, पूजा आदि बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार अक्षय तृतीया पर यदि कुछ खास चीजें घर में लाई जाएं तो इससे सुख-समृद्धि बनी रहती है और देवी लक्ष्मी भी खुश होती हैं। आगे जानिए कौन-सी हैं ये 5 चीजें…

श्रीयंत्र की स्थापना करें

अक्षय तृतीया पर श्रीयंत्र लेकर आएं और इसकी स्थापना अपने मंदिर या धन स्थान जैसे तिजोरी में करें। श्रीयंत्र को साक्षात देवी लक्ष्मी का ही स्वरूप माना गया है। प्रतिदिन इस यंत्र के दर्शन और पूजा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

पारद से बनी लक्ष्मी प्रतिमा

धर्म ग्रंथों में पारद जिसे मर्करी भी कहते हैं का विशेष महत्व बताया गया है। इससे बनी देव प्रतिमाएं बहुत ही शुभ फल देने वाली होती हैं। अक्षय तृतीया पर पारद से बनी लक्ष्मी प्रतिमा की स्थापना घर में करें और रोज इसकी विधि-विधान से पूजा करें। आपकी हर इच्छा पूरी होगी।

दक्षिणावर्ती या मोती शंख घर लेकर लाएं

शंख को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है क्योंकि दोनों की ही उत्पत्ति समुद्र से हुई है। इनमें से दक्षिणावर्ती या मोती शंख बहुत खास माने गए हैं। अक्षय तृतीया पर इन दोनों में से कोई 1 शंख घर में लाकर रखें और रोज पूजा करें। इससे शुभ फल मिलेंगे।

तिजोरी में रखें 11 कोड़ियां

अक्षय तृतीया पर 11 कोड़ियां लेकर आएं तो इन्हें एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी, लॉकर या गल्ले में रख दें। ऐसा करने से आपके व्यापार में वृद्धि संभव है और देवी लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी।

चांदी का सिक्का लेकर लाएं

अक्षय तृतीया पर चांदी का सिक्का घर लेकर आएं, इसके ऊपर देवी लक्ष्मी का चित्र अंकित होना चाहिए। सबसे पहले कुमकुम व हल्दी लगाकर इसकी पूजा करें। इसके बाद इसे घर के मंदिर में रख दें। आपके बिगड़े काम बनते चले जाएंगे।

 

Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।