सार
Akshaya Tritiya 2025: इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र और धर्म ग्रंथों में अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ तिथि माना गया है। इस दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं।
Akshaya Tritiya 2025: हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 30 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने की परंपरा भी है। ज्योतिषियों के अनुसार, अक्षय तृतीया पर यदि देवी लक्ष्मी से जुड़े कुछ आसान उपाय किए जाएं तो इससे भी घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, अक्षय तृतीया की शाम घर में 5 जगहों पर दीपक लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। आगे जानिए अक्षय तृतीया की शाम कहां लगाएं दीपक…
घर के मंदिर में लगाएं दीपक
अक्षय तृतीया की शाम घर के मंदिर में भगवान की पूजा करें और शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद भगवान से घर की सुख-समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से घर में देवी लक्ष्मी का वास बना रहता है।
घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर
अक्षय तृतीया की शाम को घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर दीपक लगाएं। मान्यता है कि देवी लक्ष्मी मुख्य द्वार से ही घर में प्रवेश करती हैं। इसलिए यहां दीपक लगाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती।
तुलसी के पौधे के पास
हिंदू धर्म में तुलसी को पवित्र पौधा माना गया है। अनेक धार्मिक कामों में तुलसी के पत्तों का उपयोग किया जाता है। लगभग हर हिंदू परिवार में तुलसी का पौधा जरूर होता है। अक्षय तृतीया की शाम को तुलसी के पौधे के पास भी एक दीपक जरूर लगाएं, ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी खत्म होती है और पॉजिटिविटी बनी रहती है।
किचन में पानी रखने के स्थान पर
किचन में जहां पीने का पानी रखा जाता है, उसे पितृों का स्थान कहा जाता है। अक्षय तृतीया की शाम यहां भी एक दीपक जरूर लगाएं। इससे पितरों की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और आने वाले संकट टल जाएंगे। साथ ही देवी लक्ष्मी की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहेगी।
घर की छत पर रखें दीपक
वास्तु के अनुसार, घर की छत खाली होने के कारण यहां निगेटिव एनर्जी का स्तर काफी ज्यादा होता है। अक्षय तृतीया की शाम को यहां भी एक दीपक लगाएं ताकि इस स्थान पर भी सकारात्मक ऊर्जा का स्तर बढ़ सके। इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।