सार
राजस्थान के दो शहर हनुमानगढ़ और दौसा में सोमवार सुबह कोहरे और धुंध के कारण भयानक एक्सीडेंट हुए। इन हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है,जबकि 8 लोग घायल हैं। घायलों में से चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
हनुमानगढ़ (राजस्थान). जनवरी के शुरू होते ही घना कोहरा और धुंध बढ़ने लगी है। लेकिन इस कोहरे के चलते हादसों की संख्या भी बढ़ गई है। राजस्थान के दो शहरों में सोमवार सुबह कोहरे और धुंध के कारण तगड़े सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है , जबकि 8 लोग घायल हैं। घायलों में से चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसे दौसा और हनुमानगढ़ जिले में हुए हैं।
दौसा का दर्दनाक हादसा
पहला हादसा दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र में हुआ । बांदीकुई मैं मेगा हाईवे पर कार को सामने से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी । कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। कार में 4 लोग सवार थे । चारों अलवर जिले से जयपुर जिले की ओर आ रहे थे। बाद में चारों को दोसा के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां से चारों को गंभीर हालत के कारण जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया । पुलिस ने बताया कि चारों रिटायर्ड फौजी थे । चारों की हालत स्थिर बनी हुई है।
हनुमानगढ़ में जब ट्रक ने बाइक ने मारी टक्कर
इस हादसे के कुछ घंटों के बाद हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना इलाके में नौरंगदेसर गांव के नजदीक बड़ा सड़क हादसा हुआ । पुलिस ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर इलाके में रहने वाले 7 लोग एक मॉडिफाइड बाइक पर सवार होकर हनुमानगढ़ में स्थित खेत्रपाल बाबा के दर्शन करने आए थे । बाइक को ट्रॉली से जोड़ा गया था। दर्शन करने के बाद जब सभी लोग वापस जा रहे थे, तो धुंध के कारण नौरंगदेसर गांव में सामने से आ रहा ट्रक बाइक सवारों को नहीं दिखा । ट्रक चालक ने बाइक को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन ट्रक बेकाबू होकर बाइक पर ही पलट गया ।
दोनों हादसों के बाद से कोहराम मचा गया
करीब डेढ़ घंटे में ट्रक को हटाया गया और बाइक सवारों को ट्रक के नीचे से निकाला गया । लेकिन तब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी । चार अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब लोग पुलिस के साथ ट्रक में लदे हुए सेब के डब्बे हटा रहे थे इस दौरान कुछ लोग मदद करने की जगह सेब के डब्बे उठाकर ले भागे । बाद में तीन पुलिसकर्मियों को सिर्फ इसीलिए तैनात किया गया कि वह सेव को चोरी होने से बचा सके । उल्लेखनीय है कि राजस्थान में आज सवेरे हुए इन दोनों हादसों के बाद से कोहराम मचा हुआ है