सार
राजस्थान के कोटा शहर में एक बार फिर बवाल की खबरें सामने आई है। जिसके चलते पुलिस वालों रैली निकाल रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई। दरअसल डॉन देवा गुर्जर के हत्या के बाद सरकार से मुआवजे राशि के लिए सरकार के खिलाफ रैली निकाली गई थी।
कोटा (kota). डॉन देवा गुर्जर। दो पत्नी और 9 बच्चों के पिता डॉन देवा गुर्जर की हत्या के आठ महीने के बाद राजस्थान (rajasthan news) में फिर से बवाल के हालात हो रहे हैं। रविवार को कोटा में जमकर हंगामा हुआ। आज सोमवार को भी कोटा मं पुलिस ने जगह जगह पर फोर्स लगा रखी है ताकि किसी तरह का प्रदर्शन नहीं किया जा सके और माहौल खराब नहीं हो। डॉन की हत्या के आठ महीने के बाद अब ये बवाल इस कारण हो रहा है।
ये था पूरा घटनाक्रम
दरअसल इस साल कोटा में डॉन देवा गुर्जर की हत्या कर दी गई थी। उसके ही साथ रहने वाले कुछ लोगों ने उसे रुपयों के कारण बुरी तरह से मारा था। कोटा में एक सैलून के बाहर उसे घेरा गया और फिर छह से सात बदमाशों ने कई चाकू मारे। वहीं पर उसके प्राण निकल गए। इस हत्याकांड के बाद पूरे कोटा जिले में बवाल होगा। सोशल मीडिया पर हर समय एक्टिव रहने वाले डॉन देवा की मौत की सूचना जैसे ही फैली लोग कोटा में जमा होने लगे। हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस वाहन तोड़ दिए। सरकारी बसों को आग लगा दी गई। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को अरेस्ट किया और मामले के आरोपियों को करारा जवाब दिया।
नए साल की शुरूआत में ही हो गया बवाल
लेकिन इस हत्याकांड के बाद अब फिर से बवाल हो रहा है। दरअसल परिवार और देवा गुर्जर के समर्थक इस मामले में सरकार से मुआवजा चाहते हैं। इसे लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए 26 दिसम्बर के लिए अनुमति मांगी गई थी, लेकिन कोटा पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी। उसके बाद रविवार एक जनवरी के लिए भी अनुमति मांगी गई, लेकिन प्रशासनिक अफसरों ने इस बार भी अनुमति नहीं दी। लेकिन इस बार लोग नहीं माने और बेरियर से चारभुजा तक के लिए जूलूस निकाल दिया।
जुलूस रोकने पहुंची पुलिस, जमकर बरसाई लाठियां
रविवार को इस जूलूस को पुलिस ने रोक लिया तो पुलिस पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने भी जमकर लाठियां चलाई और करीब पचास लोगों को अरेस्ट कर लिया। आज सभी को कोर्ट में पेश किया गया है। इस मामले के बाद परिवार को मुआवजा दिलाने की बात आ रही है। देवा के परिवार का कहना है कि उसकी मौत के बाद से परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। देवा ही परिवार संभालता था। उसके नौ बच्चे हैं और बड़े भाई के पांच बच्चे हैं।
यह भी पढ़े- जिगरी यार ही निकला गद्दार : देवा गुर्जर ने जिसपर सबसे ज्यादा भरोसा किया, उसी ने दी दर्दनाक मौत