मिशन क्लीन यूपी के तहत उत्तर प्रदेश में 282 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। 103 यूनिटें बन चुकी हैं और 132 निर्माणाधीन हैं। यह योजना प्लास्टिक मुक्त, स्वच्छ और हरित यूपी की दिशा में अहम कदम है।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश को प्लास्टिक कचरे से मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा और निर्णायक कदम उठाया जा रहा है। मिशन क्लीन यूपी के तहत प्रदेशभर में 282 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों का एक व्यापक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इस मेगा प्लान के जरिए राज्य को प्लास्टिक कचरे से मुक्त बनाने की दिशा में ठोस पहल शुरू हो चुकी है, जिससे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण दोनों को मजबूती मिलेगी।
282 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों का राज्यव्यापी नेटवर्क
प्रदेश में अब तक 103 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। वहीं, 132 यूनिटों का निर्माण तेजी से जारी है। शेष इकाइयों को चरणबद्ध तरीके से स्थापित किया जाएगा। इन यूनिटों के माध्यम से प्लास्टिक कचरे का संग्रहण, छंटाई और वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक कचरे का प्रभावी समाधान संभव हो सकेगा और ‘कचरे से कंचन’ की अवधारणा को भी बढ़ावा मिलेगा।
खुले में नहीं फेंका जाएगा प्लास्टिक कचरा, होगा वैज्ञानिक प्रोसेसिंग
पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि योगी सरकार के इस अभियान के तहत प्रदेश के 304 विकास खंडों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की व्यवस्था शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में 515 विकास खंडों को नगरीय मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) से आच्छादित किया जा चुका है। इससे प्लास्टिक कचरा खुले में फेंके जाने के बजाय व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से प्रोसेस किया जाएगा, जिससे प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
सभी विकास खंडों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की मजबूत श्रृंखला
योगी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के सभी विकास खंडों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की एक मजबूत और सतत श्रृंखला तैयार करना है। इसके लिए ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय निकायों तक एकीकृत मॉडल पर काम किया जा रहा है। यह योजना न केवल स्वच्छता अभियान को नई गति देगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
स्वच्छ, हरित और टिकाऊ विकास की ओर उत्तर प्रदेश
पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह के अनुसार, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों की स्थापना से एक ओर जहां पर्यावरण को प्रदूषण से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। योगी सरकार का यह मेगा प्लान उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, हरित और टिकाऊ विकास की दिशा में एक नई पहचान दिलाने की ओर अग्रसर है।


