MP की लेडी पुलिस अफसर की ये 5 तस्वीरें लाखों में एक, हर मूवमेंट दिल जीतने वाला
SDOP Akanksha Jain : मध्य प्रदेश के दतिया की एसडीओपी आकांक्षा जैन मैडम अक्सर अपने सख्त रवैया और कड़क फैसले के चलते चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार जब लोगों ने उनका नया रूप देखा तो उनको सलाम करने लगे। सोशल मीडिया पर लोग उनको असली हीरो बता रहे हैं।

कौन हैं यह एमपी की लेडी सिंघम मैडम?
मध्य प्रदेश की दतिया में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर एसडीओपी आकांक्षा जैन का नाम सुनते ही अपराधी थरथर कांपने लगते हैं। उन्होंने कई बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन अब लेडी पुलिस अफसर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्होंने दिल जीत लिया है। जहां महिला अफसर ने कर्तृत्व के साथ करुणा और मां की ममता दिखाई वह देख लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं।
दतिया में एसडीओपी मैडम को सैल्यूट
दरअसल, हाल ही में दतिया में एसडीओपी मैडम अपनी पुलिस टीम के साथ अवैध शराब पर कार्रवाई करनी पहुंची तो एक दंपती अपने 3 माह के बच्चे को छोड़कर भाग गया। बच्चा भीषण ठंड में जोर जोर से रो रहा था। साथ ही वह भूख से तड़प रहा था। मासूम को रोना महिला अफसर को देखा नहीं गया। जैसे ही महिला अफसर ने उस मासूम को देखा तो उनके अंदर छिपी मां की ममता जाग गई।
मासूम को गोद में उठाकर पिलाया दूध
एसडीओपी आकांक्षा जैन ने सबसे पहले बच्चे को गोद में उठाया और उसे गर्म कपड़े से ढका। इसके बाद दूध मंगाकर एक कटोरी में बच्चे को आहिस्ता आहिस्ता चम्मच से पिलाया। वह मासूम के सिर पर मां की तरह हाथ फेरती रहीं। कुछ देर बाद वो चुप हो गया।
सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे सलाम
सोशल मीडिया पर यूजर एसडीओपी आकांक्षा जैन के इस कर्तृत्व के साथ करुणा के मूवमेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं सीनियर से लेकर जूनियर उनको सलाम भी कर रहा है। क्योंकि उन्होंने अवैध शराब कार्रवाई के दौरान मातृत्व-सा संवेदनशील व्यवहार भी दिखाया।
कड़क फैसले के चलते चर्चा में रहतीं
बता दें कि एसडीओपी आकांक्षा जैन अक्सर अपने सख्त रवैया और कड़क फैसले के चलते चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार जब लोगों ने उनका यह नया रूप देखा तो कहने लगे इस वर्दी के पीछे भी एक करूणा और दया भी है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

