Anil Agarwal Son Dies : कौन हैं अग्निवेश अग्रवाल की पत्नी पूजा बांगुर, जानिए सब
Anil Agarwal Son Died : भारत के दिग्गज कारोबारी और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन हो गया। उनकी मौत अमेरिका में हुए एक हादसे में हुई। न्यूयार्क के हॉस्पिटल में उन्होंने 49 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

नहीं रहे वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे
भारत के 16वें सबसे अमीर और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की जिंदगी का आज सबसे दुखद दिन है। क्योंकि उनके बेटे अग्निवेश अग्रवाल अब इस दुनिया में निधन हो गया। अग्निवेश अमेरिका में एक प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। आनन-फानन में उन्हें न्यूयार्क में एडमिट कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पूरे अग्रवाल परिवार के लिए यह खबर दर्दभरी है। पूरा देश उनके पिता अनिल अग्रवाल को दानवीर के रूप में जानता ही लेकिन बहुत कम लोग उनकी पत्नी को जानते हैं...जो इस समय सबसे ज्यादा दुखी हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं उनकी वाइफ?
कौन हैं अग्निवेश अग्रवाल की पत्नी
दरअसल, अग्निवेश अग्रवाल की पत्नी का नाम पूजा बांगुर हैं, जिनके पिता पश्चिम बंगाल के सबसे अमीर और जाने माने कारोबारी हैं। अग्रविश के ससुर हरि मोहन बांगुर हैं, जो श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
अग्निवेश के ससुर देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल
बता दें कि अग्निवेश अग्रवाल की पत्नी पूजा के दादा बेनु गोपाल बांगुर देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। जिनकी नेवटवर्थ करीब अरब डॉलर है। भारतीय मुद्रा में यह संपत्ति 55000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
अनिल अग्रवाल के पास कितनी नेटवर्थ
वहीं अगर हम वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की संपत्ति की बात करें तो 3.3 अरब डॉलर है। उनकी कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.36 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। लेकिन उनके बेटे अग्रिवेश की संपत्ति के बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं है।
राजस्थान में परिवार बिहार में जन्म और मुंबई में निवास
भारतीय कारोबारी अनिल अग्रवाल वैसे तो राजस्थान के मारवाड़ी परिवार से आते हैं। लेकिन उनके पिता बिजनेस के सिलसिले में शिफ्ट हो गए थे। यहीं पटना में अनिल अग्रवाल और उनके बेटे अग्रिवेश का जन्म हुआ।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

