प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर एक अप्रूवल लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लेटर में कहा गया है कि इस योजना के तहत सात लाख रुपये का लोन मंजूर किया गया है। आइए, फैक्ट चेक के जरिए इसकी सच्चाई जानते हैं। 

नई दिल्ली: आपने भी शायद वो वायरल अप्रूवल लेटर देखा होगा, जिसमें सिर्फ 860 रुपये देकर तुरंत सात लाख रुपये का लोन मिलने का दावा किया जा रहा है। यह लेटर हाल के दिनों में एक्स (पहले ट्विटर) समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट्स में कहा जा रहा है कि यह लोन पीएम मुद्रा योजना के तहत दिया जा रहा है। चलिए, इस लोन वाले दावे की सच्चाई पता करते हैं।

दावा

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम से एक अप्रूवल लेटर घूम रहा है। लेटर में लिखा है कि इस योजना के तहत सात लाख रुपये का लोन मंजूर हो गया है। लोन की रकम पाने के लिए 860 रुपये एग्रीमेंट चार्ज के तौर पर देने को कहा गया है। लेटर में यह भी बताया गया है कि लोन पर कितना ब्याज लगेगा और हर महीने कितनी किस्त चुकानी होगी।

सच्चाई

लेकिन, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने बताया है कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर सात लाख रुपये का लोन देने वाला यह अप्रूवल लेटर पूरी तरह से फर्जी है। PIB ने अपने ट्वीट में यह भी साफ किया है कि मुद्रा योजना के तहत सीधे छोटे कारोबारियों या लोगों को लोन नहीं दिया जाता है। PIB ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मुद्रा योजना के बारे में पूरी जानकारी वाला एक लिंक भी शेयर किया है।

Scroll to load tweet…