सार
Waqf Law: मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में वक्फ अधिनियम लागू नहीं होगा।
Waqf Law: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई। इस हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा। कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि वो अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगी।
हिंसा के बाद क्या बोलीं ममता बनर्जी?
ममता बनर्जी ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा, "मैं जानती हूं कि आप इस कानून से परेशान हैं। लेकिन बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जो समाज में फूट डाले।" आगे उन्होंने कहा, "मैं जानती हूं कि वक्फ कानून के लागू होने से आप परेशान हैं लेकिन भरोसा रखिए, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई लोगों को बांटकर राज कर सके।"उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति भी देखी जानी चाहिए थी और वक्फ संशोधन विधेयक को अभी पास नहीं किया जाना चाहिए था।
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर इलाके में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई। इस घटना के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: भारत आ रहा है देश का सबसे खतरनाक दुश्मन Tahawwur Rana! दिल्ली-मुंबई में सुरक्षा चाक-चौबंद
163 के तहत निषेधाज्ञा लागू
BJP नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर मुर्शिदाबाद के जिला मजिस्ट्रेट का एक आदेश भी साझा किया, जिसमें बताया गया है कि जंगीपुर क्षेत्र में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस आदेश के अनुसार, अगले 48 घंटे तक किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी।