सार
Top Gainers Stock: शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद, कुछ शेयर निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। Godfrey Philips और Jyothy Labs जैसे शेयर आज टॉप गेनर रहे। जानिए कौन से शेयर दे रहे हैं मुनाफा!
Top Gainers Today: बुधवार 9 अप्रैल को शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट का माहौल है। BSE सेंसेक्स जहां 383 प्वाइंट नीचे है, वहीं NSE निफ्टी में भी 141 अंकों की गिरावट है। बैंक निफ्टी 466 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 763 प्वाइंट लुढ़क गया है। इस गिरावट के बाद भी कुछ शेयर ऐसे हैं, जो निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। इस दौरान FMCG/Cigarettes कंपनी Godfrey Philips के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी है। जानते हैं आज के 10 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले Stocks.
1- Godfrey Philips Share Price
तेजी - 4.74%
करंट प्राइस - 6978.00 रुपए
2- Jyothy Labs Share Price
तेजी - 4.37%
करंट प्राइस - 359.80 रुपए
3- RamKrishna Forgings Share Price
तेजी - 3.27%
करंट प्राइस - 751.40 रुपए
4- Trans & Rectif Share Price
तेजी - 3.48%
करंट प्राइस - 511.10 रुपए
5- ITI Ltd Share Price
तेजी - 3.79%
करंट प्राइस - 251.50 रुपए
6- Aster DM Health Share Price
तेजी - 3.38%
करंट प्राइस - 497.50 रुपए
7- Aster DM Health Share Price
तेजी - 2.81%
करंट प्राइस - 494.85 रुपए
8- Endurance Tech Share Price
तेजी - 2.71%
करंट प्राइस - 1868.15 रुपए
9- Nestle India Share Price
तेजी - 2.57%
करंट प्राइस - 2335.00 रुपए
10- Godrej Consumer Share Price
तेजी - 2.68%
करंट प्राइस - 1229.20 रुपए
मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
मंगलवार 8 अप्रैल को दुनियाभर के शेयर बाजारों के साथ ही भारतीय स्टॉक मार्केट में भी तेजी देखी गई थी। दिनभर के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद BSE सेंसेक्स 1089 प्वाइंट, जबकि NSE निफ्टी 374 अंक उछलकर बंद हुआ था। इस तेजी के वैसे तो कई बड़े कारण थे, लेकिन अमेरिकी-एशियाई बाजारों में बढ़त, रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से उम्मीदें, निचले स्तरों पर निवेशकों की जमके खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को माना जा रहा है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)