Ukraine Operation Spider's Web ने रूस के अंदर हजारों किलोमीटर दूर एयरबेस पर अटैक कर दुनिया को दिखा दिया कि भविष्य के युद्ध ड्रोन से लड़े जाएंगे। जानिए क्यों जरूरी है भारत का ड्रोन डिफेंस रेवोल्यूशन।

Ukraine Spider's Web Drone Attack: यूक्रेन की Operation Spider’s Web ड्रोन स्ट्राइक ने पूरी दुनिया को चौंका दिया। हजारों किलोमीटर दूर रूस के एयरबेस, बॉम्बर एयरक्राफ्ट और रेडार स्टेशनों को सिर्फ ड्रोन से तबाह कर दिया गया। यह हमला ऐसे वक्त हुआ जब भारत ने हाल ही में Pakistan Occupied Kashmir (PoK) और पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को अंजाम दिया था जिसमें ड्रोन की अहम भूमिका रही थी। यूक्रेन के इस हमले में हालात अलग हैं लेकिन सबक एक हैं। इस हमले के बाद भारत के लिए ये सबक बेहद जरूरी हैं।

1. ड्रोन अब ‘सहायक’ नहीं, युद्ध का मुख्य हथियार बन चुके हैं

यूक्रेन का Spider’s Web यह साबित करता है कि UAVs (Unmanned Aerial Vehicles) अब सिर्फ टूल नहीं, मुख्य स्ट्राइक फोर्स हैं। पायलट को खतरे में डाले बिना दुश्मन के सबसे अंदरूनी ठिकानों पर हमला करना अब कल्पना नहीं, हकीकत है।

2. भारत को तेज़ी से UAV सिस्टम्स की ओर शिफ्ट करना होगा

फाइटर जेट्स, हेलिकॉप्टर्स, एयर ट्रांसपोर्ट—इन पर दशकों से भारत ने जोर दिया है। लेकिन अब वक्त है कि हम AI-पावर्ड Long-Range Armed Drones की दिशा में कदम तेज़ करें। Spider’s Web जैसी घटनाएं भारत को आत्मनिर्भर ड्रोन टेक और डिफेंस एआई इकोसिस्टम को मजबूत करने की प्रेरणा देती हैं।

3. Spider’s Web है एक डीप स्ट्राइक मैनुअल

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन के किसी भी जवाबी हमले को कवच जैसे एयर डिफेंस से रोका। लेकिन यूक्रेन की तरह अगर दुश्मन रचनात्मक और अप्रत्याशित हो तो क्या हम हर स्थिति से निपट सकते हैं? Spider’s Web एक सबक है कि क्लासिकल डिफेंस स्ट्रक्चर अब पूरी तरह सुरक्षित नहीं।

4. ऑपरेशन सिंदूर में भारत के ड्रोन ने दिखाई अपनी ताकत

PoK में भारतीय ड्रोन ने टारगेट पर सटीक स्ट्राइक की। लेकिन अब अगला कदम घूमने-फिरने वाले हथियारों, एआई गाइडेड ऑटोनॉमस प्लेटफार्म, डीप स्ट्राइक कैपेबिलिटी को और अधिक विकसित करने का होना चाहिए। ताकि भारत दुश्मन की जमीन पर खड़ी फाइटर यूनिट्स को भी निष्क्रिय कर सके।

5. Spider’s Web से भारत में Drone Defence Ecosystem को मिलेगा बूस्ट

ऐसे वैश्विक ऑपरेशन अक्सर नई रक्षा नीति, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री इनोवेशन का आधार बनते हैं। Spider’s Web के बाद भारत में Swarm ड्रोन टेक्नोलॉजी, सुसाइड ड्रोन्स, स्टील्थ UAVs, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर पेलोड्स जैसे क्षेत्रों में भारी निवेश की उम्मीद है।