सार
UCO Bank Scam: यूको बैंक 6,210 करोड़ घोटाला केस में ED ने पूर्व चेयरमैन Subodh Kumar Goel को दिल्ली से किया गिरफ्तार। CSPL को दिए गए कर्ज की आड़ में कथित रिश्वतखोरी और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तेज।
UCO Bank Scam: ईडी ने UCO Bank के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुबोध कुमार गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने Concast Steel and Power Ltd (CSPL) को 6,210.72 करोड़ रुपये का लोन मंजूर किया और इसके बदले भारी रिश्वत ली।
दिल्ली से गिरफ्तारी, कोलकाता कोर्ट में पेशी
ED ने गोयल को पिछले हफ्ते दिल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया और उन्हें 17 मई को PMLA कोर्ट, कोलकाता में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 21 मई तक ED की कस्टडी में भेज दिया है।
CBI की FIR के बाद खुली जांच की परतें
ED की जांच की शुरुआत CBI, BSFB, कोलकाता की एक FIR के आधार पर हुई थी। इस FIR में CSPL को दी गई क्रेडिट फैसिलिटीज और उनके दुरुपयोग (Diversion and Siphoning of Funds) का उल्लेख था।
गोयल ने लिए थे कैश, प्रॉपर्टी और लग्ज़री आइटम्स
ED के अनुसार, गोयल ने CMD रहते हुए CSPL को करोड़ों का कर्ज मंजूर किया, जो बाद में कंपनी ने दूसरे रास्तों से हड़प लिया। इसके बदले गोयल को कैश, जमीन-जायदाद, महंगे सामान, होटल बुकिंग और अन्य सुविधाएं मिलीं। ये सारी राशियां शेल कंपनियों, डमी व्यक्तियों और परिवार के जरिए गोयल तक पहुंचाई गईं ताकि धन का आपराधिक स्रोत छिपाया जा सके।
शेल कंपनियों के जरिए खरीदी गई संपत्तियों का पता चला
ED ने कहा कि उन्होंने कई ऐसी संपत्तियों की पहचान की है जो गोयल और उनके परिवार के कंट्रोल वाली शेल कंपनियों के जरिए खरीदी गई थीं। इन कंपनियों के फंड्स का स्रोत सीधे CSPL से जुड़ा पाया गया।
पहले ही अटैच हो चुकी हैं 510 करोड़ रुपये की संपत्तियां
इससे पहले की जांच में CSPL और इसके प्रमोटर Sanjay Sureka की करीब 510 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। संजय सुरेका को 18 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था और वे अब भी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में हैं।
शहरों में छापे, अहम सबूत बरामद
ED ने 22 अप्रैल को गोयल के घर और संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद हुए हैं।