सार
New Bus From Gurugram to Chandigarh: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर अब और आसान हो गया है। कटरा एक्सप्रेसवे से नई वोल्वो बस सेवा शुरू की गई है जिससे यात्रा का समय घटकर सिर्फ 5 घंटे हो जाएगा।
New Bus From Gurugram to Chandigarh: गुरुग्राम से चंडीगढ़ की यात्रा अब और तेज और आरामदायक होने वाली है। परिवहन विभाग ने कटरा एक्सप्रेसवे के जरिए नई वोल्वो बस सेवा शुरू की है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब गुरुग्राम से चंडीगढ़ की यात्रा आप सिर्फ 5 घंटे में तय करेंगे। अब तक गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए या तो दिल्ली होकर जाना पड़ता था या फिर केएमपी मार्ग का उपयोग करना पड़ता था जिससे सफर में 6-7 घंटे लगते थे। लेकिन इस नई बस सेवा से यात्रा का समय घटकर केवल 5 घंटे रह जाएगा।
बस 5 घंटे में तय होगा सफर
नई वोल्वो बस सेवा से गुरुग्राम और चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने वालों को न सिर्फ बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी बल्कि यात्रा का समय भी कम होगा। हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि अब तक गुरुग्राम से चंडीगढ़ की यात्रा में यात्रियों को या तो दिल्ली के रास्ते करीब सात घंटे या केएमपी एक्सप्रेसवे से छह घंटे का समय लगता था। लेकिन अब कटरा एक्सप्रेसवे के खुलने से यह यात्रा मात्र पांच घंटे में पूरी हो सकेगी।
गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू
गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू की गई है। पहली बस सुबह 4:30 बजे गुरुग्राम बस स्टैंड से चलेगी और बादली, केएमपी, कटरा एक्सप्रेसवे, 152डी, जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी। दूसरी बस सुबह 11:00 बजे से चलेगी, जो बादली, केएमपी, पानीपत और करनाल के रास्ते चंडीगढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें: यूपी में पकड़ी गई 60 लाख की शराब! हरियाणा से बिहार जा रही थी ट्रक-जानें कहां छुपाई थी
यात्रियों के समय की होगी बचत
चंडीगढ़ से गुरुग्राम लौटने के लिए पहली बस दोपहर 12:15 बजे चंडीगढ़ बस स्टैंड से चलेगी और करनाल, पानीपत, केएमपी, बादली होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगी। दूसरी बस शाम 5:30 बजे से चलेगी और जीरकपुर, 152डी, कटरा एक्सप्रेसवे, केएमपी तथा बादली के रास्ते गुरुग्राम पहुंचेगी। इससे यात्रियों को समय की बचत होगी और सफर अधिक सुविधाजनक बनेगा।