- Home
- National News
- 23 जुलाई 2025-रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में होगी चर्चा, केएल राहुल ने बनाया रिकॉर्ड
23 जुलाई 2025-रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में होगी चर्चा, केएल राहुल ने बनाया रिकॉर्ड
23 July 10 Big News: संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 28-28 जुलाई को चर्चा होगी। इंग्लैंड में एक हजार प्लस रन बनाने का नया कीर्तिमान केएल राहुल ने बनाया है। गुजरात एटीएस ने अलकायदा के कथित चार आतंकियों को अरेस्ट किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

1. संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा
संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)' पर चर्चा के लिए डेट तय कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि 28 जुलाई को लोकसभा और 29 जुलाई को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो पीएम नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)' पर बयान दे सकते हैं। विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच सरकार ने चर्चा कराने का फैसला किया है। दोनों सदनों में 16-16 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया गया है।
2.अलकायदा के कथित आतंकी अरेस्ट
गुजरात ATS ने बुधवार को एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आतंकवादी गुजरात से, एक दिल्ली और एक नोएडा से पकड़े गए हैं। ATS के अनुसार, यह आतंकी अल-कायदा के ऑनलाइन मॉडल से जुड़कर देश में कट्टरपंथ फैलाने की साजिश रच रहे थे। एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आतंकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ संदिग्ध एप्लीकेशनों का इस्तेमाल कर युवाओं को कट्टरपंथ की ओर मोड़ रहे थे।
3. एयर इंडिया हादसा में मारे गए परिजन का बड़ा आरोप
12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के क्रैश में मारे गए यात्रियों के शवों को लेकर नया विवाद सामने आया है। ब्रिटेन के दो परिवारों ने दावा किया है कि जो शव उन्हें सौंपे गए, वे उनके परिजन के नहीं थे। उनके वकील जेम्स हीली (James Healy) के अनुसार, DNA जांच में यह साबित हो गया कि दो शवों के नमूने परिजनों के सैंपल से मेल नहीं खाते। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (Boeing 787-8 Dreamliner) विमान ने दोपहर 1:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर में मेघाणीनगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंशियल क्वार्टर्स में क्रैश कर गया। विमान में 242 लोग सवार थे जिनमें से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा।
4. बेंगलुरू के बस स्टैंड से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद
बेंगलुरू के एक बस स्टैंड से बड़ी मात्रा में एक्सप्लोसिव मैटेरियल बरामद हुए हैं। बीएमटीसी के एक बस स्टैंड के बाहर कैरीबैग में जिलेटिन छड़ें और डेटोनेटर्स मिले हैं। बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
5. तहव्वुर राणा के खिलाफ एनआईए ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट की दाखिल
26/11 मुंबई आतंकी हमलों की जांच की सबसे अहम कड़ी तहव्वुर राणा के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। NIA ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Hussain Rana) के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। एजेंसी ने राणा को आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली (David Coleman Headley) की भारत में जासूसी अभियानों में मददगार बताया है।
6. केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर बनाया एक और रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में उतरते ही केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने टेस्ट करियर का एक और शानदार मुकाम हासिल कर लिया है। केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (1575 रन), राहुल द्रविड़ (1376 रन), सुनील गावस्कर (1152 रन) और विराट कोहली (1096 रन) के नाम दर्ज है।
7. रेलवे इमरजेंसी टिकट बुकिंग में बदलाव
भारतीय रेलवे ने इमरजेंसी टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। यह नियम आज यानी 23 जुलाई 2025 से ही लागू हो गया है। अब इमरजेंसी में भी टिकट के लिए एक दिन पहले आवेदन करना होगा। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि EQ टिकट के लिए अब यात्रियों को तय समयसीमा के अंदर आवेदन करना होगा। सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक की ट्रेनों के लिए एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक आवेदन करना होगा। दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक की ट्रेनों के लिए एक दिन पहले शाम 4 बजे तक आवेदन भेजना होगा। रविवार और सरकारी छुट्टियों की ट्रेन के लिए लास्ट वर्किंग डे में ऑफिस टाइम के अंदर आवेदन देना होगा।
8. बिहार में विपक्ष कर रहा चुनाव बहिष्कार पर मंथन
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर संसद में लगातार दूसरा दिन भी बवाल होता रहा। विपक्ष की मांग है कि इस विवादित प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए और सरकार इस पर संसद में जवाब दे। लेकिन सरकार ने साफ कह दिया कि यह चुनाव आयोग का मामला है और वह इस पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं है। उधर, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि अगर चुनाव आयोग मनमानी करता रहा तो विपक्ष चुनाव का बहिष्कार भी कर सकता है।
9. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने शुरू की प्रक्रिया
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के 48 घंटे के भीतर चुनाव आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुधवार को चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की। धनखड़ ने सोमवार शाम अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। चुनाव आयोग ने बताया कि तैयारियां पूरी होते ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी। पहले निर्वाचक मंडल की तैयारी करनी है। इसमें राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं। रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अंतिम रूप देना है। पहले हुए सभी उपराष्ट्रपति चुनावों की बैकग्राउंड मैटेरियल तैयार करना और बांटना है।
10. पीएम मोदी ब्रिटेन-मालदीव यात्रा पर रवाना
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर को यूके (United Kingdom) और मालदीव की यात्रा पर रवाना हुए। वह 23-24 जुलाई तक ब्रिटेन में रहेंगे। इसके बाद 25–26 जुलाई तक मालदीव की यात्रा करेंगे। मोदी की इस यात्रा में भारत और यूके के बीच FTA (Free Trade Agreement) पर साइन होने की उम्मीद है। ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर के साथ मोदी की चर्चा सुरक्षा और टेक्नोलॉजी सहित कई मुद्दों पर होगी। दोनों पक्षों ने 6 मई को व्यापार समझौते के लिए वार्ता पूरी की थी। यूके के बाद नरेंद्र मोदी मालदीव जाएंगे।