- Home
- National News
- 17 जुलाई 2025-रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: बिहार में चंदन मिश्रा मर्डर में पहला अरेस्ट, रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी का शिकंजा
17 जुलाई 2025-रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: बिहार में चंदन मिश्रा मर्डर में पहला अरेस्ट, रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी का शिकंजा
17 July 10 Big News: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पहली बार चार्जशीट दाखिल की है तो दूसरी ओर एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान हादसे को लेकर AAIB ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया की गैर-जिम्मेदार रिपोर्टिंग पर कड़ी आपत्ति जताई है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

1. बिहार: अस्पताल में घुसकर हत्या करने वाले बदमाशों की पहचान, पहला अरेस्ट भी
पटना के पारस अस्पताल में बदमाशों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया है। CCTV फुटेज में हमलावरों को हथियार निकालते और वारदात को अंजाम देते देखा गया। मिश्रा खुद भी आपराधिक रिकॉर्ड वाला था। पुलिस का दावा है कि सभी पांचों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। हालांकि, तौसीफ के अलावा पुलिस ने अन्य चार नामों का खुलासा नहीं किया है।
2. रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी ने दाखिल की पहली चार्जशीट
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ शिकोहपुर जमीन घोटाले में ईडी ने पहली बार PMLA के तहत चार्जशीट दाखिल की। आरोप है कि वाड्रा की कंपनी ने 3.5 एकड़ ज़मीन ₹7.5 करोड़ में खरीदी और ₹58 करोड़ में DLF को बेची। यह सौदा कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ था और बाद में विवादों में घिर गया।
3. एयर इंडिया क्रैश पर WSJ की रिपोर्ट को AAIB ने बताया भ्रामक
12 जून को हुए एयर इंडिया हादसे में पायलट पर लगाए WSJ के आरोपों को AAIB ने नकारते हुए कहा कि अंतिम रिपोर्ट से पहले ऐसी गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग गलत है। WSJ ने दावा किया था कि पायलट ने जानबूझकर इंजन का फ्यूल सप्लाई बंद किया। AAIB ने कहा कि जांच अभी जारी है और मीडिया से संयम बरतने की अपील की।
4. भारतीय सेना को जल्द मिलेगी 7000 नई AK-203 राइफलें
अमेठी स्थित प्लांट से भारत-रूस समझौते के तहत बनी 7000 AK-203 राइफल्स अगले 2-3 हफ्तों में सेना को मिलेंगी। यह दुनिया की सबसे घातक राइफलों में से एक है, जिसकी मारक क्षमता 800 मीटर तक है। सेना की ताकत बढ़ाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है।
5. भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित, एक श्रद्धालु की मौत
जम्मू-कश्मीर में लगातार 36 घंटे से हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे अमरनाथ यात्रा को रोकना पड़ा। एक श्रद्धालु की मौत और तीन अन्य घायल हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बालटाल मार्ग पर यात्रियों को भूस्खलन में बहते हुए देखा गया।
6. बिहार में ड्राइवर कांस्टेबल के 4361 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
CSBC बिहार ने ड्राइवर कांस्टेबल पद के लिए 4361 रिक्तियों की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होकर 20 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार csbc.bihar.gov.in पर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह भर्ती युवाओं के लिए सुनहरा मौका है।
7. ट्रंप की टैरिफ नीति से अमेरिका की कमाई में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीति ने अमेरिका को 2025 की दूसरी तिमाही में $64 बिलियन का कस्टम रेवेन्यू दिलाया। यह पिछले साल की तुलना में लगभग $47 बिलियन अधिक है। ट्रंप ने 10% ग्लोबल टैरिफ और विशेष रूप से स्टील व ऑटोमोबाइल पर भारी शुल्क लगाया था। विश्लेषकों ने इसे संभावित ट्रेड वॉर करार दिया लेकिन अधिकांश देशों ने संयम दिखाया।
8. महिंद्रा लॉजिस्टिक्स को ₹749 करोड़ का निवेश मिलेगा
महिंद्रा एंड महिंद्रा को अपनी सहायक कंपनी में ₹749.3 करोड़ तक निवेश की मंज़ूरी मिल गई है। कंपनी यह फंड राइट्स इश्यू के ज़रिए जुटाएगी, जिसकी इश्यू प्राइस ₹277 प्रति शेयर तय की गई है। यह निवेश लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के विस्तार को गति देगा।
9. 'सैयारा' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल
मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में ₹2.69 करोड़ की टिकट बिक्री दर्ज की। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म को दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसे रोमांस की वापसी वाली फिल्म माना जा रहा है।
10. राजस्थान: खेती से जुड़े कोर्स करने पर छात्राओं को स्कॉलरशिप
राजस्थान सरकार ने 10वीं पास छात्राओं के लिए खेती संबंधित कोर्स करने पर 15,000 से 40,000 रुपये सालाना की स्कॉलरशिप देने की योजना शुरू की है। योजना का लाभ 11वीं से लेकर पीएचडी तक मिलेगा। यह पहल बेटियों को कृषि क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए है।