- Home
- National News
- तबाही का नाम दूसरा नाम Harpy ड्रोन, पलक झपकते ही नेस्तनाबूद कर दिया लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम, ताकत कर देगा हैरान
तबाही का नाम दूसरा नाम Harpy ड्रोन, पलक झपकते ही नेस्तनाबूद कर दिया लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम, ताकत कर देगा हैरान
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए। लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम पर Harpy ड्रोन से हमला किया गया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने Harpy ड्रोन का किया इस्तेमाल
पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले को पाकिस्तान की ओर से मूल उकसावे (original escalation) की संज्ञा देते हुए भारत ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इस जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने Harpy ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को भी निष्क्रिय कर दिया।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बड़ा बयान
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंक का उकसावा किया, भारत केवल उसी का जवाब दे रहा है। हमारी कार्रवाई मापी गई, सटीक और गैर-आक्रामक है। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है, किसी सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया। साथ ही पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में नागरिकों, विशेषकर सिख समुदाय को निशाना बनाकर की गई फायरिंग की भी कड़ी निंदा की।
Harpy ड्रोन से एयर डिफेंस सिस्टम पर हमला
इस ऑपरेशन में इजरायली तकनीक पर आधारित Harpy ड्रोन का उपयोग किया गया, जो खासतौर पर दुश्मन के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय करने के लिए बनाया गया है। यह ड्रोन Anti-Radiation Seeker से लैस होता है और 9 घंटे तक GNSS-डिनाइड वातावरण में भी काम कर सकता है।
भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की सफल जवाबी कार्रवाई
7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, भटिंडा, श्रीनगर, और चंडीगढ़ समेत 16 से अधिक भारतीय सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे Integrated Counter UAS Grid और S-400 Sudarshan Chakra द्वारा विफल कर दिया गया।
भारत के निशाने पर कौन से आतंकी ठिकाने थे?
भारत ने जिन नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया उनमें से चार पाकिस्तान के भीतर—बहावलपुर, मुरिदके, सर्जल और मेहमूना जोया—में स्थित थे, जबकि पांच ठिकाने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में—कोटली, भीमबर और मुजफ्फराबाद—में स्थित थे। ये ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिज्बुल मुजाहिदीन (HM) जैसे संगठनों से जुड़े थे।
पाकिस्तान की जवाबी फायरिंग और नागरिक हताहत
इस बीच पाकिस्तान ने LoC पर मोर्टार और भारी तोपों से फायरिंग बढ़ा दी है, जिसमें 16 नागरिकों की जान गई है, जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। भारत ने भी जवाबी फायरिंग कर इस कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया है।
भारत की नीति-जवाबी लेकिन गैर-उकसावे वाली कार्रवाई
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत की कार्रवाई same domain, same intensity में की गई है और वह केवल आतंकी ढांचे को निशाना बना रहा है। यदि पाकिस्तान और उकसावे करता है तो भारत उचित दायरे में जवाब देगा।