सार
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ स्थगित हुआ है, खत्म नहीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अब सिर्फ आतंकवाद और POK पर ही बात होगी। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस ही बेहतर दुनिया की गारंटी है।
PM Modi on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर अब भी खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ स्थगित हुआ है। ये बात पीएम मोदी ने 12 मई की रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि पाकिस्तान से अब सिर्फ दो मुद्दों आतंकवाद और POK पर ही बात होगी।
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बेहतर दुनिया की गारंटी
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा- हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना होगा। हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।
आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर का सफाया ही शांति का एकमात्र रास्ता
पाकिस्तान की फौज, वहां की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को भी खत्म कर देगा। उसे अगर बचना है तो अपने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है।
टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड, पानी और खून साथ नहीं बह सकते
पीएम मोदी ने आगे कहा- भारत का मत एकदम साफ है- टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा। हमारी घोषित नीति रही है- अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी। अगर पाकिस्तान से बात हुई तो पीओके पर ही होगी।
आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेनाओं को दी पूरी छूट
पीएम मोदी ने कहा- 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया। ये आतंक का वीभत्स चेहरा था। इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी।
'ऑपरेशन सिंदूर' ये सिर्फ नाम नहीं जनभावनाओं का प्रतिबिंब
आज हर आतंकी और आतंक का संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। ऑपरेशन सिंदूर ये सिर्फ नाम नहीं, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतीज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतीज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया।