सार

PM Modi ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि भारत अब कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम ने कहा, आतंक पर अब भारत अपनी शर्तों पर लड़ेगा।

PM Modi Speech: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अस्थायी तौर पर स्थगित होने के बीच सोमवार 12 मई की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी को सख्त लहजे में चेताते हुए कहा- भारत अब किसी भी तरह का न्यूक्लियर ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा।

हम अपने तरीके और शर्तों से जवाब देंगे

पीएम मोदी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना। न्यू नॉर्मल तय कर दिया है। पहला भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीकों से अपनी शर्तों पर जवाब देंगे। आतंक की जड़ों को हिला देंगे।

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा

पीएम मोदी ने कहा- कोई भी न्यूक्लिकयर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। भारत इस पर सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। हम आतंकवादियों की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देना पाकिस्तान के बड़े अफसर उमड़ पडे। ये स्टेट स्पांसर्ड टेररिज्म का बहुत बड़ा उदाहरण है।

पाकिस्तान से अब सिर्फ आतंकवाद और POK पर ही बात होगी

पीएम मोदी ने कहा- मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा। हमारी घोषित नीति रही है- अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी। अगर पाकिस्तान से बात हुई तो पीओके पर ही होगी।

हमने सैन्य कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है..

हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। आनेवाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो क्या कदम उठाता है। भारत की तीनों सेनाएं लगातार अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है।