Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह तेज बारिश, आंधी और तूफान ने तबाही मचाई है। पेड़ गिरने और घर ढहने से कई लोगों की मौत हो गई जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान आया जिससे कई जगहों पर पेड़ गिरने और घरों की छतें ढहने की घटनाएं सामने आईं। दिल्ली के जफरपुर कला इलाके में एक पेड़ एक मकान पर गिरने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, दिल्ली के छावला में एक घर की छत गिरने से चार लोग मलबे में दब गए। वहीं मौसम खराब होने के कारण करीब 100 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

पेड़ गिरने से 3 बच्चों सहित 4 की मौत

दिल्ली पुलिस के अनुसार, द्वारका के खरखरी नहर गांव में 26 साल की ज्योती अपने पति अजय और तीन बच्चों के साथ खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में सो रही थी। इसी दौरान एक बड़ा नीम का पेड़ कमरे पर गिर गया जिससे ज्योति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में अजय को मामूली चोटें आई हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भरा

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। दिल्ली की सड़कों पर पानी जमा हो गया । मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया था। गुरुवार रात से ही मौसम में बदलाव हो रहा था। देर रात तेज आंधी- तूफान के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। प्रगति मैदान में हवाओं की रफ्तार 78 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई। इस दौरान कई जगह पेड़ गिरने और घरों के कांच टूटने की घटनाएं भी हुईं।

यह भी पढ़ें: UP में रेड अलर्ट: कुछ घंटों में आएगा तेज आंधी-तूफान, जमकर होगी बारिश

नोएडा और गाजियाबाद में बदला मौसम

दिल्ली के पास नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम अचानक बदल गया है। यहां बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान आया है। पिछले दो दिनों से सुबह 7 बजे से सूरज बहुत तेज गर्मी दे रहा था, लेकिन आज 8:15 बजे तक उसका कोई पता नहीं था। मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के लिए आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।