तेलंगाना में एक युवक ने महंगी गाड़ी न मिलने पर कीटनाशक पीकर जान दे दी। माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वो गाड़ी नहीं खरीद पा रहे थे।

हैदराबाद: पुलिस के अनुसार, एक किसान मजदूर के 21 वर्षीय बेटे ने महंगी गाड़ी न मिलने पर आत्महत्या कर ली। यह घटना तेलंगाना के सिद्दीपेट के चट्लपल्ली में हुई। पुलिस ने बताया कि किसान मजदूर पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह महंगी गाड़ी खरीद सके, इसीलिए युवक ने आत्महत्या कर ली। 30 मई को युवक खेत में गया और कीटनाशक पी लिया। इसके बाद घर लौटकर उसने परिवार को बताया कि उसने कीटनाशक पी लिया है।

इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन 31 मई को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और वह शराब का आदी था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जगदेवपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि वह बड़ा घर, महंगी गाड़ी जैसी ऐशो-आराम की चीजों की मांग को लेकर अपने माता-पिता से झगड़ता रहता था।

मृतक युवक के माता-पिता के पास दो एकड़ जमीन है। माता-पिता ने उसे समझाने की कोशिश की कि इतनी जमीन से बड़े शौक पूरे नहीं हो सकते। लेकिन युवक नहीं माना, तो उसके पिता ने उसे सिद्दीपेट से दूसरी गाड़ी खरीदने का वादा किया। पुलिस के अनुसार, इस पर भी युवक संतुष्ट नहीं हुआ और उसने कीटनाशक पी लिया।

(आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। जिंदगी से हार मत मानो, जीने की कोशिश करो। किसी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ की मदद लो। अगर ऐसे ख्याल आएं, तो 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें। टोल फ्री नंबर: 1056, 0471-2552056)