Sharmishta Panoli Arrest: कोलकाता पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक वीडियो के लिए गिरफ्तार की गई 22 वर्षीय लॉ छात्रा शर्मिष्ठा पनौली के समर्थन में डच सांसद Geert Wilders उतरे। BJP बनाम TMC टकराव और Operation Sindoor के बाद उपजा विवाद।
Sharmishta Panoli Arrest: कोलकाता पुलिस द्वारा कथित सांप्रदायिक भाषा वाले सोशल मीडिया वीडियो के चलते गिरफ्तार की गई 22 वर्षीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनौली (Sharmistha Panoli) के समर्थन में डच सांसद ने आवाज उठाई है। डच सांसद के भारत के आंतरिक मामले को इंटरनेशनल मंच पर ले जाने को लेकर भारत सरकार की प्रतिक्रिया अभी आनी बाकी है। नीदरलैंड्स के सांसद और पार्टी फॉर फ्रीडम के नेता Geert Wilders ने X पर पोस्ट कर शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी को फ्रीडम ऑफ स्पीच के खिलाफ शर्मनाक कदम बताया। वाइल्डर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे उन्हें जल्द रिहा कराएं।
वाइल्डर्स ने लिखा: बहादुर शर्मिष्ठा को रिहा करो। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अपमान की बात है कि उसे गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान और मुहम्मद के बारे में सच बोलने के लिए उसे दंडित न करें। उसकी मदद करें नरेंद्र मोदी। पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर साझा की जिस पर लिखा था-All eyes on Sharmistha.
क्या है मामला?
शर्मिष्ठा पनौली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बॉलीवुड के मौन रवैये पर सवाल उठाए थे। लेकिन इस वीडियो में उन्होंने आपत्तिजनक और सांप्रदायिक भाषा का प्रयोग किया जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की। इन धाराओं में धार्मिक भावना को आहत करना, समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना और शांति भंग करने की मंशा से अपमान करना शामिल है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत, पुलिस का पक्ष
पुलिस का कहना है कि उन्होंने पहले शर्मिष्ठा को नोटिस भेजा लेकिन वह हर बार फरार पाई गईं। इसके बाद कोर्ट से वारंट लेकर उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। फिर ट्रांजिट रिमांड के तहत कोलकाता लाकर कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बयान और माफी
विवाद बढ़ने के बाद शर्मिष्ठा ने वीडियो डिलीट कर माफी मांगी थी। लेकिन तब तक मामला राजनीतिक रंग ले चुका था।
BJP बनाम TMC: राजनीति में गर्मी
इस गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल में BJP और TMC के बीच राजनीतिक टकराव तेज हो गया है। जन कल्याण सेना के नेता पवन कल्याण ने सवाल किया कि जब TMC सांसद सनातन धर्म को ‘गंदा धर्म’ कहते हैं, तब कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं होती? क्या सेक्युलरिज़्म एकतरफा ढाल है?
उन्होंने ममता बनर्जी के एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-ईशनिंदा की हमेशा निंदा की जानी चाहिए! धर्मनिरपेक्षता कुछ लोगों के लिए ढाल और दूसरों के लिए तलवार नहीं है।
ममता बनर्जी का पलटवार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बंगाल में दंगे भड़काने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने BJP की विचारधारा को गंदा धर्म कहकर आलोचना की और आरोप लगाया कि ये हिंदू धर्म के मूल मूल्यों के खिलाफ है।