राहुल गांधी ने जाति जनगणना के फैसले का स्वागत किया और सरकार को समर्थन दिया। उन्होंने समय-सीमा पूछी। पढ़ें राहुल गांधी ने कौन सी 10 बड़ी बातें कहीं।
Caste Census: केंद्र सरकार ने बुधवार को अगली जनगणना में जाति गणना कराने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में सरकार का साथ देने की बात कही है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "हम जाति जनगणना के फैसले की तारीफ करते हैं। सरकार को समर्थन देते हैं।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें
1. "संसद में हमने कहा था कि जाति गणना कराकर रहेंगे। हमने कहा था कि 50% की जो सीमा है। जो आर्टिफिशियल दीवार लगा रखी है। उसको भी हम तोड़कर हटाएंगे।"
2. "नरेंद्र मोदी कहते थे सिर्फ चार जाति हैं। अचानक जाति जनगणना की घोषणा की। हम इसको पूरी तरह सपोर्ट करते हैं।
3. "हम टाइम लाइन चाहते हैं। हम जानना चाहते हैं कि ये कब तक होगा।"
4. "ये एक पहला कदम है। तेलंगाना एक मॉडल बना है जाति जनगणना के लिए। वो ब्लूप्रिंट बन सकती है। जाति जनगणना को डिजाइन करने में हमारा पूरा सरकार को समर्थन का ऑफर है। डिजाइन बहुत जरूरी है। दो उदाहरण हैं। एक बिहार का डिजाइन है, दूसरा तेलंगाना का डिजाइन है। उसमें जमीन आसमान का फर्क है।"
5. "मैं दोहराना चाहता हूं कि जाति जनगणना पहला कदम है। हमारा जो विजन है एक बिल्कुल नया विकास का पैराडाइम हम जाति जनगणना के माध्यम से लाना चाहते हैं।"
6. "सिर्फ आरक्षण नहीं, मगर हम केंद्रीय सवाल पूछ रहे हैं कि चाहे ओबीसी हो, दलित हो, आदिवासी हो, उनकी देश में कितनी भागीदारी है। जाति जनगणना से एक प्रकार से पता लगेगा, लेकिन इससे आगे जाना है।
7. “हमारे संस्थाओं में इनकी कितनी भागीदारी है। पावर स्ट्रक्चर में कितनी भागीदारी है। ये अगला कदम है। हम चाहते हैं कि इस दिशा में जाति गणना जाए।”
8. "कांग्रेस पार्टी ने एक और बात कही थी। प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आरक्षण के लिए कानून है। हम चाहते हैं कि सरकार इस कानून को लागू करना शुरू करे।"
9. “जनगणना में देर की है। इसका विरोध किया। जाति जनगणना हमारा विजन है। इन्होंने स्वीकार किया। बहुत अच्छा। हम इसका स्वागत करते हैं।”
10. "हम चाहते हैं कि हमें तारीख बताई जाए। किस दिन तक ये जनगणना होगी। बजट में इसका पैसा आना चाहिए। अभी बजट में इसका पैसा नहीं है।"