सार

Rahul Gandhi 1984 Sikh Riots: राहुल गांधी ने अमेरिका में 1984 सिख दंगों पर कांग्रेस की भूमिका को लेकर जवाब देते हुए कहा कि वो उन गलतियों के लिए भी जिम्मेदार हैं जो उनके समय में नहीं हुईं। 

 

Rahul Gandhi 1984 Sikh Riots: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी (Brown University) में एक इंटरएक्शन के दौरान 1984 के सिख दंगों (Sikh Riots 1984) को लेकर एक तीखे सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि भले ही ये घटनाएं उनके समय में नहीं हुईं लेकिन वो कांग्रेस पार्टी की हर गलती की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।

सिख युवक ने याद दिलाया कांग्रेस का अतीत

Q&A सेशन में एक सिख युवक ने राहुल गांधी से कहा कि आप कहते हैं कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने, कड़ा पहनने या गुरुद्वारे जाने की स्वतंत्रता नहीं है लेकिन कांग्रेस शासन में भी हमें अपनी अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं मिली। युवक ने कांग्रेस द्वारा आनंदपुर साहिब प्रस्ताव (Anandpur Sahib Resolution) को 'separatist' कहे जाने और दंगों में शामिल पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार (Sajjan Kumar) का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस में अब भी कई सज्जन कुमार बैठे हैं।

मैं डरता नहीं, जिम्मेदारी लेता हूं- राहुल गांधी

इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि मैं नहीं मानता कि सिख किसी चीज़ से डरते हैं। मैंने जो बात कही थी, वो ये थी कि क्या हम ऐसा भारत चाहते हैं जहां लोग अपने धर्म का पालन करने से डरें? रही बात कांग्रेस की गलतियों की, तो कई चीज़ें मेरी मौजूदगी में नहीं हुईं लेकिन मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 80 के दशक में जो हुआ, वो गलत था। मैं कई बार स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) गया हूं और सिख समुदाय के साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं।

ऑपरेशन ब्लूस्टार और कांग्रेस की पुरानी चोटें

1984 में ऑपरेशन ब्लूस्टार (Operation Blue Star) के दौरान भारतीय सेना ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर परिसर में घुसकर भिंडरांवाले (Jarnail Singh Bhindranwale) को मार गिराया था। इसके बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई और देशभर में सिखों के खिलाफ हिंसा भड़की। इस हिंसा में दिल्ली समेत कई जगहों पर 3,000 से ज्यादा सिख मारे गए।

बीजेपी का तंज: राहुल को पूरी दुनिया में मिल रही है फटकार

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अब राहुल गांधी को भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में जवाबदेही से भागने के लिए खरी-खरी सुनाई जा रही है।