सार

Operation Sindoor के बाद ऐसा कोई दिन नहीं रहा, जब पाकिस्तान ने झूठ न फैलाया हो। हालांकि, भारतीय सेना ने सबूत के साथ उसके सभी झूठों का पर्दाफाश किया? जानिए पूरी कहानी।

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो चुका है। 10 मई की शाम 5 बजे से दोनों देशों की सेनाएं जल, थल या आकाश से किसी भी तरह के हमले नहीं करेंगी। बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से अब तक ऐसा कोई दिन नहीं गया, जब पाकिस्‍तान ने कोई झूठ न बोला हो। 7 मई से भारत ने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया, लेकिन उसने अपनी नाकामियों को छुपाने और खुद को श्रेष्ठ दिखाने के लिए एक के बाद एक कई झूठ बोले। हालांकि, सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के एक-एक झूठ को बेनकाब किया। 4 दिनों में कैसे हुआ पाकिस्तान के 14 झूठों का पर्दाफाश? जानते हैं।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-1

7 मई को भारत ने पाकिस्तान और POK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया गया। हालांकि, पाकिस्तान ने सिर्फ 24 लोगों के मारने और 46 के घायल होने की बात स्वीकार की।

पाकिस्तान का झूठ नंबर -2

पाकिस्तान भारत के इस एक्शन को कम से कमतर दिखाने की हर संभव कोशिश में जुटा नजर आया। पहले तो पाकिस्तान सिर्फ तीन जगह हमले की बात करता रहा। फिर शहबाज शरीफ ने 5 जगह हमलों की बात मानी। बाद में कहा 6 जगहों पर 24 हमले हुए हैं।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-3

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ब्लूमबर्ग को बताया कि उनकी सेना ने 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया है और कई भारतीय सैनिकों को युद्ध बंदी बना लिया है। जब उनसे सबूत मांगा गया तो कहा- सोशल मीडिया पर चल रहा है।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-4

पाकिस्तान के एक चैनल ने भारत के 2 रॉफेल फाइटर जेट्स गिराने की बात कही। जबकि भारत के किसी फाइटर जेट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-5

पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर कई फर्जी फोटो और वीडियो शेयर किए गए, जिन्हें भारतीय विमान को मार गिराए जाने के सबूत के तौर पर दिखाया गया।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-6

पाकिस्तान के सोशल मीडिया में रोते-बिलखते बच्चों और तबाह हुई मस्जिदों की तस्वीरें भी शेयर की गईं। ये तस्वीरें गाजा, सीरिया और यमन की निकलीं।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-7

भारत के ड्रोन ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। इस पर वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से पूछा गया कि उन्होंने भारतीय ड्रोन को क्यों नहीं मारा? इस पर आसिफ ने कहा-भारत के ड्रोन पाकिस्तान की एयर डिफेंस यूनिट्स की लोकेशन पता करने आए थे, लेकिन पाक सेना अपनी लोकेशन उजागर नहीं करना चाहती थी, इसलिए उन्हें नहीं मारा।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-8

पाकिस्तान की तरफ से एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि उसकी आर्मी ने बठिंडा और अखनूर में 2 मिग विमान गिरा दिए। हालांकि, रिवर्स इमेज सर्च करने पर पाकिस्तान का ये दावा झूठा निकला। दरअसल, उसके द्वारा शेयर किया जा रहा वीडियो 21 मई 2021 का निकला। तब पंजाब के मोगा में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक पायलट की मौत हुई थी।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-9

पाकिस्‍तान ने दावा किया कि उसने दिल्‍ली एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला किया है, जिसमें एयरपोर्ट बर्बाद हो गया। हकीकत में पाकिस्तानी सोशल मीडिया में जो वीडियो शेयर किया गया, वो एक ऑयल डिपो में लगी आग का था। इस तरह PIB फैक्ट चेक में पाकिस्‍तान का ये झूठ पकड़ा गया।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-10

पाकिस्तान के AIK News ने पुराना वीडियो दिखाते हुए दावा किया कि उसकी आर्मी ने उधमपुर एयर बेस को नष्ट कर दिया है। जबकि PIB फैक्ट चेक में ये वीडियो झूठा निकला। ये वीडियो राजस्थान के हनुमानगढ़ में 8 मई 2025 को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना का है।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-11

पाकिस्तानी मीडिया ने इंडियन ब्रिगेड हेडक्वार्टर को नेस्तनाबूत करने का भी दावा किया। पाकिस्तान के इंटरनेट यूजर्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने इंडियन ब्रिगेड हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया। PIB के फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-12

पाकिस्तान ने अपने लड़ाकू विमान JF-17 से भारत के S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाने की बात कही, जो पूरी तरह झूठ है।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-13

पाकिस्तान ने कहा कि उसने भारत के एयरफील्ड सिरसा, जम्मू, पठानकोट, बठिंडा, नलिया और भुज पर हमला किया। ये दावा भी पूरी तरह झूठ निकला।

पाकिस्तान का झूठ नंबर-14

पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि भारत ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया। जबकि भारत ने किसी धार्मिक स्थल को नुकसान नहीं पहुंचाया है। भारत एक सेकुलर देश है और उसकी सेना उसके मूल्यों की झलक दिखाती है।