सार
Narendra Modi In Madhubani: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी मधुबनी में पहली बार जनता को संबोधित करेंगे। यहां पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश देंगे।
Narendra Modi In Madhubani: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जनता को संबोधित करने जा रहे हैं। पीएम मोदी इस समय बिहार के मधुबनी जिले के दौरे पर हैं जहां वे पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।
मधुबनी दौरे पर पीएम मोदी
मधुबनी में पहले से तय कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी को करीब 3,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करनी थी, लेकिन पहलगाम की घटना के बाद सारे समारोह और उत्सव संबंधी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि अब केवल पीएम मोदी का संबोधन होगा जिसमें वे पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना पर अपनी बात रखेंगे।
पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील
मधुबनी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत से पहले वहां मौजूद लोगों से अपील की। उन्होंने कहा, “आप जहां बैठे हैं, वहीं से उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखें, जिन्हें हमने इस हमले में खो दिया है।”
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बापू का मानना था कि जब तक भारत के गांव मजबूत नहीं होंगे, तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता। इसी सोच के साथ पंचायती राज व्यवस्था बनाई गई। पिछले 10 सालों में गांवों की पंचायतों को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। टेक्नोलॉजी की मदद से पंचायतों का कामकाज बेहतर हुआ है। जमीन के कागजात अब डिजिटल हो गए हैं, जिससे जमीन विवाद जल्दी सुलझ रहे हैं। आजादी के बाद जहां देश को नई संसद मिली, वहीं 30 हजार से ज्यादा पंचायत भवन भी बने हैं। सरकार की कोशिश रही है कि गांवों को ज्यादा फंड मिले ताकि उनका विकास हो सके।
पहलगाम हमले पर क्या बोले मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि आतंकियों ने मासूम लोगों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश दुखी और गुस्से में है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है वह किसी का बेटा, किसी का भाई या पति है। उनके दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला करने की हिम्मत की है, लेकिन जिन्होंने ये साजिश रची और हमला किया उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जो उन्होंने कभी सोची भी नहीं होगी। अब वक्त आ गया है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म कर दिया जाए।