PM Modi interaction with Shubhanshu Shukla: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से संवाद किया। जानिए इस खास बातचीत में क्या-क्या चर्चा हुई।

PM Modi interaction with Shubhanshu Shukla: पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Group Captain Shubhanshu Shukla) से शुक्रवार को बातचीत की है।

 

Scroll to load tweet…

 

लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला इस समय Axiom-4 मिशन के तहत ISS में हैं। पीएम मोदी से बातचीत करते हुए उन्होंने अंतरिक्ष में अपने अनुभव साझा किए। पीएम मोदी ने उन्हें भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने भी अंतरिक्ष में भारतीय ध्वज के साथ रहने का अपना अनुभव बताया।

आप दिलों के पास

पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में भारत का तिरंगा (Tricolour) फहराने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज आप हमारे मातृभूमि से दूर हैं लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं। आपके नाम में भी शुभ है और आपकी यात्रा नए युग का शुभारंभ भी है। उन्होंने शुक्ला से हालचाल पूछते हुए कहा: क्या सब ठीक है? आप स्वस्थ हैं?

गाजर का हलवा भी ले गए शुक्ला

प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने अंतरिक्ष में गाजर का हलवा खाया? इस पर ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने बताया कि “मैं गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आमरस लेकर गया था। मैं चाहता था कि मेरे साथ अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद अन्य देशों के अंतरिक्ष यात्री भारतीय व्यंजन का स्वाद चखें। हम सभी ने साथ में खाया और सबको बहुत अच्छा लगा।

शानदार लॉन्च और ISS में एंट्री

Axiom-4 मिशन (Axiom-4 Mission) के तहत ग्रुप कैप्टन शुक्ला और उनकी टीम ने 26 जून को ISS पर डॉक किया। शुक्ला ने इसे मैजिकल राइड बताते हुए कहा कि जब लॉन्च हुआ तो ऐसा लगा जैसे सीट में धकेल दिए गए हों, फिर अचानक शांति छा गई और आप शून्य में तैरने लगते हैं, यह जादुई था। उन्होंने ISS में पहुंचने के बाद अपने ‘अराइवल रिमार्क्स’ में कहा कि ISS में घुसते ही Expedition 73 के दल ने जैसे घर के दरवाजे खोल दिए हों, यह शानदार अनुभव था। उम्मीदों से कहीं ज्यादा अच्छा रहा और आगे के 14 दिन रिसर्च के लिए अद्भुत होंगे।

Scroll to load tweet…