सार
PM Modi Social Media Accounts:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर PM मोदी ने अपना 'X' और इंस्टाग्राम अकाउंट महिलाओं को सौंपा।
PM Modi Social Media Accounts: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' और इंस्टाग्राम को एक दिन के लिए उन महिलाओं को सौंप दिया है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में भी इस बारे में चर्चा की थी, जहां उन्होंने कहा था कि यह सफल महिलाएं अपने कार्य और अनुभव को उनके इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर साझा करेंगी।
पीएम मोदी ने मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंपा
पीएम मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना करते हुए यह भी कहा कि हमें महिलाओं की अदम्य भावना का जश्न मनाना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। पीएम मोदी का सोशल मीडिया एक्स संभालने का मौका शतरंज खिलाड़ी वैशाली को मिला है।
यह भी पढ़ें: कब मनाया गया पहला महिला दिवस, 8 मार्च को क्यों सेलिब्रेट करते हैं यह दिन
वैशाली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट
उन्होंने नरेंद्र मोदी के अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मैं @chessvaishali हूं और मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं हमारे पीएम श्री @narendramodi जी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभाल रही हूं और वह भी #WomensDay के मौके पर। जैसा कि आप में से कई लोग जानते हैं, मैं शतरंज खेलती हूं और मुझे हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व कई टूर्नामेंट्स में करने पर बहुत गर्व है।”