सार

Operation Sindoor:ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में फिर से गोलाबारी की है। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। 

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर गोलीबारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रात के बाद पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के करनाह इलाके में नागरिक इलाकों पर गोले और मोर्टार दागे।

भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना ने इस बिना किसी उकसावे की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल इस हमले में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू होते ही बुधवार को कुपवाड़ा के करनाह इलाके के अधिकतर लोग सुरक्षित जगहों पर चले गए।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू होते ही बुधवार को कुपवाड़ा के करनाह इलाके के ज्यादात्तर लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए। भारतीय सेना ने बताया कि 7 और 8 मई की रात पाकिस्तान ने बिना किसी वजह के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर जैसे इलाकों में फायरिंग की। इस दौरान छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सेना ने भी तुरंत और सख्त जवाब देते हुए पाकिस्तान की फायरिंग का करारा मुकाबला किया।

यह भी पढ़ें: पाक गोलीबारी में भारत मां के सपूत का सर्वोच्च बलिदान, पुंछ में 15 भारतीय भी मारे गए

एक सैनिक सहित 13 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि भारत की ओर से पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान ने एलओसी के पास के गांवों पर जबरदस्त गोलीबारी की। यह कई सालों में सबसे तेज गोलाबारी थी, जिसमें चार बच्चों और एक सैनिक सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 57 लोग घायल हुए।

पाकिस्तान ने कि अंधाधुंध फायरिंग

पाकिस्तान की अंधाधुंध फायरिंग से कई घर, गाड़ियां और एक गुरुद्वारा तक तबाह हो गया। इससे लोग डरकर बंकरों में छिपने या सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हो गए। पुंछ, राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा जैसे सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल है।