सार

Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान की ओर से LoC पर भारी गोलीबारी में Lance Naik Dinesh Kumar शहीद हो गए। पुंछ व राजौरी सेक्टर में सीज़फायर उल्लंघन से 15 नागरिक मारे गए और 43 घायल। Indian Army का मुंहतोड़ जवाब जारी।

Operation Sindoor: भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक मिसाइल स्ट्राइक्स के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक पाकिस्तान की ओर से की गई बेतरतीब गोलाबारी में भारतीय सेना के Lance Naik दिनेश कुमार (Dinesh Kumar) शहीद हो गए। साथ ही पुंछ, राजौरी और टंगधार जैसे इलाकों में 15 नागरिकों की मौत और 43 के घायल होने की पुष्टि हुई है।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने दी श्रद्धांजलि

सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स (White Knight Corps) ने सोशल मीडिया X पर कहा: GOC और व्हाइट नाइट कॉर्प्स के सभी अधिकारी Lance Naik Dinesh Kumar को सलाम करते हैं जिन्होंने 07 मई 2025 को पाकिस्तान की गोलीबारी में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। सेना ने साथ ही गोलीबारी के शिकार बने निर्दोष नागरिकों के साथ एकजुटता भी जताई।

पाकिस्तानी सेना की अंधाधुंध गोलाबारी

जानकारी के अनुसार, 6 मई की रात से शुरू हुई गोलाबारी में पाकिस्तान ने LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा के कई पोस्ट्स से भारी तोपों का इस्तेमाल किया। पुंछ और राजौरी सेक्टर के कई गांवों में घरों को नुकसान, लोगों का पलायन, और अस्पतालों में इलाजरत घायलों की भरमार देखी गई।

‘हम सेना के साथ हैं’: स्थानीय लोग डटे

पुंछ के एक ग्रामीण ने बताया कि हमने महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित भेज दिया है, पर पुरुष गांव में ही रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का जवाब सही है। पाकिस्तान के नापाक मंसूबों के आगे हम झुकेंगे नहीं।

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार

भारतीय सेना ने 7 मई की तड़के पीओके और पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के जवाब में की गई इन स्ट्राइक्स को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।

स्थिति और बिगड़ने की आशंका

पाकिस्तान लगातार सीज़फायर उल्लंघन कर रहा है। भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साफ कर दिया है कि कोई भी आगे की कार्रवाई पाकिस्तान की आक्रामकता (Aggression) मानी जाएगी, और भारत की ओर से "resolute retaliation" दिया जाएगा।