सार
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले में बचे लोगों ने उस खौफनाक मंजर को याद करते हुए बताया कि कैसे आतंकियों ने बेरहमी से लोगों को मौत के घाट उतार दिया। महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले संतोष जगदाळे भी इस हमले में शहीद हो गए। उनके साथ मौजूद परिवार ने आतंकियों की क्रूरता की पूरी कहानी बयां की। पर्यटन स्थल पर मौजूद पुणे के व्यापारी संतोष जगदाळे और उनका परिवार अचानक मदद के लिए चीख-पुकार और गोलियों की आवाज सुनकर टेंट में छिप गया।
संतोष जगदाळे की बेटी असावरी ने बताया कि स्थानीय पुलिस जैसी वर्दी पहने कुछ लोग पहाड़ी से नीचे उतरते हुए गोलियां चला रहे थे, तब डर शुरू हुआ। चीख-पुकार सुनकर मैं, मेरी माँ प्रगति और पिता संतोष दूसरे पर्यटकों के साथ पास के एक टेंट में भागे। हमें लगा कि बाहर गोलीबारी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हो रही है। लेकिन पास के टेंट पर गोलियां चलने से हम समझ गए कि हमलावर पास आ रहे हैं।
“चौधरी तू बाहर आ!” कहते हुए उन्होंने मेरे पिता को टेंट से बाहर खींचा। उन्होंने पूछा, "क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हैं?" हमारे आसपास कई आतंकवादी थे। वे पहले हिंदू-मुस्लिम पूछकर सिर्फ़ पुरुषों को निशाना बना रहे थे। फिर उन्होंने मेरे पिता से कलमा पढ़ने को कहा। मेरे पिता को कलमा नहीं आता था, तो उन्होंने मेरे पिता को तीन गोलियां मारीं। एक माथे पर, एक कान के पीछे और तीसरी पीठ पर।" 26 साल की असावरी ने आतंकियों की क्रूरता की पूरी कहानी बयां की। "फिर बंदूकधारी मेरे चाचा की तरफ मुड़ा और उन्हें भी गोली मार दी। घटना के 20 मिनट बाद सुरक्षाकर्मी वहाँ पहुँचे।"
असावरी ने बताया कि उन्हें, उनकी माँ प्रगति और रिश्तेदारों को स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों ने पहलगाम के बैसरन घाटी से दूसरी जगह पहुँचाया, इससे पहले कि उन्हें पता चलता कि उनके पिता और चाचा जीवित हैं या नहीं। मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में महाराष्ट्र के छह लोग शामिल थे, जिनमें जगदाळे भी थे। ठाणे के रहने वाले अतुल माने, संजय लेले और हेमंत जोशी, पुणे के कौस्तुभ गनबोटे और नवी मुंबई के दिलीप दोसले भी इस हमले में मारे गए।
45 वर्षीय अतुल माने सेंट्रल रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर थे। उनके दोस्त विवेकानंद सामंत ने बताया कि वे दोनों लोकल ट्रेन में साथ सफ़र करते थे और पहलगाम साथ घूमने जाने का प्लान बनाया था।