जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक पुलिस वाहन के पास हुए धमाके के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में आयोजित सेपक टकरा विश्वकप-2025 के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान के दौरान अचानक मंच से उतरकर खिलाड़ियों से मिले और फिर राष्ट्रगान में शामिल हुए। दूसरी ओर, गाजा पट्टी में इजरायल ने रातभर हमले जारी रखे, जिसमें 85 फलस्तीनी मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इन हमलों के चलते स्थानीय लोग एक बार फिर जान बचाने के लिए पलायन को मजबूर हो रहे हैं।