सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को 32वें दिन सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों से पूछा कि उन्हें दलीलें पूरी करने में और कितना समय लगेगा। मामले की सुनवाई कर रही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि यह सब 18 अक्टूबर तक पूरा हो जाना चाहिए, क्योंकि उसके बाद एक दिन भी अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। इससे पहले भी कोर्ट ने कहा था कि वह मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर तक खत्म करना चाहता है, ताकि जजों को फैसला लिखने में 4 हफ्ते का वक्त मिले।अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, इस बुलेटिन में देखें 5 बड़ी खबरें
पंजाब में अबोहर के पास गंग नहर में कार के गिर जाने से गुरुवार को तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गयी।एक परिवार के आठ लोग कार में सवार थे।
भारतीय वैज्ञानिकों ने बहुत अच्छा काम किया, काफी अधिक सूचना जुटाई गई, ऑर्बिटर सफल रहा है।
नई दिल्ली. जल सेना को मजबूती देने के लिए सरकार ने स्कॉर्पीन श्रेणी (Scorpene Class) की दूसरी पनडुब्बी (Submarine)आईएनएस खंडेरी (INS Khanderi) का ट्रायल पूरा कर लिया है। यह मुंबई में 28 सितंबर को नौसेना में शामिल होने वाली है। खंडेरी दूसरी पनडुब्बी है जो तारपीडो के साथ हमला कर सकती है और साथ ही ट्यूब से लॉन्च होने वाली एंटी-शिप मिसाइल से भी मार कर सकती है।
चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय छात्रा को उनसे पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने के आरोप में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
असम मानवाधिकार आयोग (एएचआरसी) ने एक शहरी अस्पताल के डॉक्टर को इलाज में लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए उसे मरीज के पति को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। डॉक्टर की लापरवाही के चलते उस महिला की मौत हो गयी।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के सरकारी हाई स्कूल में गणित का शिक्षक न होने की वजह से बच्चे दो साल से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक वहां के बच्चों ने बताया कि स्कूल में दो साल से गणित के शिक्षक न मिलने के कारण कक्षा 9 वीं और 10 वीं में गणित की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि हम राज्यपाल से स्कूल में शिक्षक उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को राजधानी में हिन्दी संस्थान के यशपाल सभागार में गोरखनाथ पर केंद्रित तीन दिवसीय संगोष्ठी की शुरुआत की।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि बोकारो जिले को सर्वाधिक सूखाग्रस्त जिला घोषित किया गया है। राज्य के नौ जिले चतरा, देवघर, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा और पाकुड़ को मध्यम श्रेणी में शामिल किया गया है।
हाल ही में रोमिला थापर का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो मौर्य सम्राज्य के राजा, सम्राट अशोक के बारे में बात कर रही थी। इस वीडियो में रोमिला थापर यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि युधिष्ठिर का पश्चाताप सम्राट अशोक के उस पश्चाताप से प्रेरित हो सकता है, जो उन्होंने कलिंग युद्ध के बाद किया था। इसके बाद लोगों ने रोमिला थापर के इस वीडियो को लेकर जमकर ट्वीट किया और उनका बखूबी मजाक उड़ाया। इस वीडियो में हम बात करेंगे कि कैसे रोमिला थापर जैसे इतिहासकार एक निश्चित विचारधारा से प्रेरित होकर उसे और फैलाने के लिए लिखते हैं और यही हमें अपने पाठ्यक्रम में पढ़ना पड़ता है।