सार

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के साथ बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी दी। साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा- ये पहलगाम हमले का बदला था। अगर दुश्मन ने कोई हरकत की तो भारत करारा जवाब देगा।

Indian Foreign Minister on Operation Sindoor: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार 8 मई को ईरान के साथ बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर की डिटेल्स दी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा-हमारी सेनाओं ने अभी आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है, लेकिन पाकिस्तान अगर हमला करता है तो हम उसे करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

पहलगाम आतंकी हमले का सीधा जवाब

नई दिल्ली में 20वीं भारत-ईरान ज्वाइंट कमीशन की बैठक में जयशंकर ने अपने ईरानी समकक्ष से साफ कहा- 7 मई को भारतीय सेना द्वारा किया गया हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए बर्बर आतंकवादी हमले का सीधा जवाब थे, जिसमें पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई है। विदेश मंत्री ने आगे कहा- आप ऐसे समय में भारत आ रहे हैं, जब हम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले का जवाब दे रहे हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हमें 7 मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे को खत्म करने के लिए मजबूतर किया।

पाकिस्तान को जयशंकर की दोटूक

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा- पहलगाम आतंकी हमलों के जवाब में हमारी प्रतिक्रिया टारगेट बेस्ड और बेहद नपी-तुली थी। हमारा इरादा हालात को और ज्यादा बिगाड़ने का नहीं है। लेकिन अगर हम पर सैन्य हमला होता है, तो इसमें कोई संदेह नहीं कि इसका बेहद सख्त तरीके से जवाब दिया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ..

बता दें कि इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मीटिंग हो चुकी है। इसके अलावा एक सर्वदलीय बैठक भी हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बैठक में तमाम दलों के नेता मौजूद रहे।

पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डे तबाह, अब 12 की बारी

बता दें कि भारतीय सेनाओं ने 6 मई की रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में बम बरसाए, जिसमें 9 आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया गया। हालांकि, अभी 12 आतंकी ठिकाने भारत के निशाने पर हैं। यही वजह है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत के हमले में पाकिस्तान के 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत ने जिन आतंकी ठिकानों का निशाना बनाया, उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर भी शामिल है।