ऑपरेशन सिंदूर और Balakot में क्या फर्क? 5 बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए
Operation Sindoor vs Balakot Air Strike : पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर बदला लिया है। इससे पहले 2019 में बालाकोट में एयरस्ट्राइक से पुलवामा अटैक का बदला लिया गया। जानिए दोनों ऑपरेशन में फर्क
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ऑपरेशन सिंदूर vs बालाकोट : एयरस्ट्राइक का तरीका
2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट में 12 मिराज-2000 फाइटर जेट्स से जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया। ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई 2025 को आतंकियों नौ ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की।
ऑपरेशन सिंदूर vs बालाकोट में अंतर : आतंकी ठिकाने तबाह
14 फरवरी 2019, CRPF के काफिले पर हमले के जवाब में बालाकोट एयरस्ट्राइक की गई। जिसमें सिर्फ जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़े ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया गया। ऑपरेशन सिंदूर में जैश, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें बहावलपुर, बाघ, मुरिदके, कोटली और मुजफ़्फराबाद शामिल हैं।
ऑपरेशन सिंदूर vs बालाकोट में अंतर : तकनीक और रणनीति
बालाकोट में आतंकी के ठिकानों पर सिर्फ एयरफोर्स ने एयरस्ट्राइक की थी,जबकि ऑपरेशन सिंदूर को थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से मिसाइल स्ट्राइक की, जो 1971 के बाद पहली बार हुआ है।
ऑपरेशन सिंदूर vs बालाकोट में अंतर : टाइमिंग और प्राइवेसी
बालाकोट एयरस्ट्राइक रात 3 बजे हुआ था, लेकिन पाकिस्तान को कुछ जानकारी मिल गई थी। जबकि ऑपरेशन सिंदूर को रात 1:44 बजे अंजाम दिया गया। इसमें पूरी तरह से गोपनीयता बरती गई, जिससे पाकिस्तान को प्रतिक्रिया का मौका नहीं मिला।
ऑपरेशन सिंदूर vs बालाकोट में अंतर : इंटरनेशनल रिएक्शन
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद कुछ देशों ने चिंता जताई और भारत-पाक युद्ध की आशंका जताई। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई बड़े देशों ने भारत के कदम को 'सर्जिकल प्रिसिजन' कहा और समर्थन जताया है। वहीं, कई देशों ने अब तक इस पर रिएक्शन नहीं दिया है।