ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने डिटेल्स में जानकारी दी। सेना ने बताया कि 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए हैं।
Operation Sindoor Updates : भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो चुका है। युद्ध जैसे हालात में दोनों तरफ से मिसाइलें और ड्रोन चले। भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की और उसके हमलों को नाकाम कर दिया। सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक, हर कोई बस एक ही बात पूछ रहा है, इस टकराव में भारत ने पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचाया, कितने आतंकियों को मारा, उनके कितने प्लेन-मिसाइलें गिराए, क्या भारत को भी कुछ नुकसान हुआ? इन सभी सवालों का जवाब भारीत सेना ने एक-एक कर दिया है। रविवार, 11 मई की शाम ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर तीनों सेनाओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने इसकी जानकारी दी।
1. कितने पाकिस्तानी मारे गए
सेना की तरफ से बताया गया कि 6-7 मई की रात की स्ट्राइक में भारत ने कई आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया। इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स मानें तो 100 से ज्यादा आतंकवादियों ढेर हो चुके हैं। वहीं, LoC (Line of Control) पर पाकिस्तानी सेना के करीब 35 से 40 सैनिक मारे गए हैं। ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
2. पाकिस्तान की कितनी मिसाइलें-प्लेन ढेर
भारतीय सेना ने यह साफ किया कि पाक के कई एयरक्राफ्ट्स को टारगेट किया गया है, लेकिन ऑपरेशनल कारणों से संख्या और नाम सार्वजनिक नहीं किए जा सकते। वजह साफ है ऑपरेशन सिंदूर अभी चालू है और कोई भी लीक पाक को फायदा पहुंचा सकता है।
3. क्या भारत की कोई मिसाइल या विमान गिरा
भारतीय सेना की तरफ से बताया गया है कि हमने LOC पार नहीं की, सभी हमले बॉर्डर के अंदर से किए गए हैं। पाकिस्तान (Pakistan) जो दावा कर रहा है कि उसने भारत के फाइटर जेट्स गिराए, वो झूठ और प्रोपेगेंडा है।
4. क्या भारत को भी नुकसान हुआ
सेना ने कहा कि कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, जो दुश्मन के काम आ जाए। हालांकि ये जानकारी दी गई कि अब तक भारतीय सेना के 5 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं। बाकी नुकसान की डिटेल्स ऑपरेशनल सीक्रेसी में रखी गई हैं।
5. भारत ने पाकिस्तान को किन हथियारों से सबक सिखाया
सेना ने कहा कि इस डिटेल्स को सार्वजनिक नहीं कर सकते, क्योंकि इससे दुश्मन को फायदा पहुंच सकता है लेकिन बताया कि जब पाक ने हैवी वेपन्स इस्तेमाल किए, तो हमने भी उन्हें करारा जवाब दिया। मतलब सिर्फ गोलियों से नहीं, भारी हथियारों से भी करारा जवाब दिया गया है।