सार

P. Chidambaram Praises PM Modi: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच पी. चिदंबरम ने पीएम मोदी की युद्ध नीति की तारीफ की है। 

P. Chidambaram Praises PM Modi: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद आखिरकार शनिवार को सीजफायर का एलान कर दिया गया। फिलहाल दोनों देशों की सीमाओं पर शांति बनी हुई है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का इंडियन एक्सप्रेस में लिखा गया एक कॉलम चर्चा में आ गया है।

पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री की तारीफ

अपने कॉलम में पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युद्ध नीति की तारीफ की है। उन्होंने भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब को बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित बताया। चिदंबरम ने लिखा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद देश में बदले की मांग तेज हो गई थी, लेकिन सरकार ने पूरी जंग की बजाय सीमित सैन्य कार्रवाई का रास्ता चुनकर एक बड़ा टकराव टाल दिया।

समझदारी से लिया गया फैसला बताया

चिदंबरम ने कहा कि यह कार्रवाई छोटे स्तर पर सोच-समझकर और खास तौर पर आतंकियों के अड्डों को खत्म करने के लिए की गई थी। उन्होंने इसे समझदारी से लिया गया फैसला बताया। उनके मुताबिक भारत ने युद्ध की बजाय शांति का रास्ता चुनकर दुनिया में स्थिरता को महत्व दिया जो प्रधानमंत्री मोदी की जिम्मेदार और परिपक्व सोच को दिखाता है।

यह भी पढ़ें: 'हमने जंग जीत ली,' आवाम को खुश करने के लिए झूठों के सरदार बने पाक पीएम शाहबाज शरीफ

2022 की घटना का किया जिक्र

इसके अलावा उन्होंने 2022 की उस घटना का भी जिक्र किया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का सही समय नहीं है। चिदंबरम ने कहा कि पीएम मोदी के ये शब्द आज भी पूरी दुनिया को याद हैं। इसी कारण कई देशों ने भारत को निजी तौर पर सलाह दी कि वह युद्ध की राह न अपनाए। उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु हथियारों से लैस हैं और अगर पूरा युद्ध छिड़ता तो इसका असर सिर्फ इन दो देशों पर नहीं, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ता।