BJP ने लॉन्च किया नया देशभक्ति गीत 'निशानी देख लो, ये निशानी' जो Operation Sindoor में भारतीय सेना की वीरता और बलिदान को समर्पित है। गीत को मनोज तिवारी ने लिखा और गाया है। जानिए इसका संदेश और वायरल अपील।
Operation Sindoor song: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर आधारित एक भावनात्मक और प्रेरणादायक देशभक्ति गीत 'निशानी देख लो, ये निशानी' जारी किया। यह गीत भारतीय सेना (Indian Army), वायुसेना (Indian Air Force) और नौसेना (Indian Navy) के उन जांबाज अफसरों को समर्पित है जिन्होंने इस संयुक्त सैन्य कार्रवाई में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल की। इस गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान किया गया है। इस गाने में तुर्की और चीनी ड्रोनों की विफलता पर तंज भी कसा गया है।
मनोज तिवारी की आवाज़ में देशभक्ति का जोश
इस देशभक्ति गीत को BJP सांसद और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने लिखा, गाया और संगीतबद्ध किया है। गीत की शुरुआत होती है –
“30 लाख सैनिक के पीछे,
150 करोड़ हिंदुस्तानी,
नाप देंगे जब चाहेंगे,
दुश्मन में कितना है पानी।”
मनोज तिवारी ने कहा कि यह गीत न सिर्फ़ सैन्य बलों के सम्मान में है बल्कि हर उस भारतीय के लिए है जो राष्ट्रभक्ति में विश्वास रखता है। गीत में सेना की दृढ़ता, नेतृत्व और महिला शक्ति को भी विशेष रूप से दर्शाया गया है।
कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका की मौजूदगी
गीत के विजुअल पोस्टर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मीडिया ब्रीफिंग में दिखी कर्नल सोफिया कुरैशी (Col. Sophia Qureshi) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Wg Cdr Vyomika Singh) की झलक भी दिखाई गई है। ये दोनों ऑफिसर्स उस मिशन का चेहरा बनीं जिसने पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया।
जनता में देशभक्ति की लहर
BJP के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस गीत को रिलीज़ किया गया है। शुरुआती घंटों में ही इस गाने ने हजारों व्यूज़ और शेयर बटोर लिए हैं।