06:14 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: पाकिस्तान फैला रहा झूठ, गुरुद्वारा पर किया हमला

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान ने बेतुका और अपमानजनक दावा किया कि भारत की सेना अमृतसर जैसे अपने ही शहरों को निशाना बना रही हैं। जैसा कि उनके इतिहास से पता चलता है वे ऐसी हरकतों में माहिर हैं। पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाई कि भारत ने ड्रोन हमले के जरिए ननकाना साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाया। यह सरासर झूठ है। पाकिस्तान सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के इरादे से ऐसी कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने पूंछ में एक गुरुद्वारा पर हमला किया।"

 

 

06:09 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर हमला करने के लिए भेजा ड्रोन

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पाकिस्तान के एक हथियारबंद UAV ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन को टारगेट करने की कोशिश की। इसे डिटेक्ट कर मार गिराया गया। पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान में चार एयर डिफेंस साइट पर हथियारबंद ड्रोन लॉन्च किए गए। इनमें से एक ड्रोन ने एक AD रडार को नष्ट किया। पाकिस्तान LOC पर गोलीबारी कर रहा है। तोप से गोले दाग रहा है। उसने हैवी कैलिबर के आर्टिलरी गन और आर्म्ड ड्रोन का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर के उरी, पूंछ, मेंढ़र, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में किया है। इसके चलते भारतीय सेना को कुछ नुकसान हुआ है। कुछ जवान घायल हुए हैं। भारत द्वारा जवाबी गोलीबारी किए जाने से पाकिस्तान की सेना को भी बड़ा नुकसान हुआ है।"

 

05:49 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने 300-400 ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश की

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "7-8 मई की आधी रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर भारतीय वायु क्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया। यही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से गोलीबारी की। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर लेह से लेकर सरक्रिक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन के घुसपैठ की कोशिश की गई। भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक व नॉन साधनों का उपयोग करते हुए इनमें कई ड्रोन को मार गिराया। इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि वे तुर्की असिसगार्ड सोंगर ड्रोन हैं। इसके बाद रात में पाकिस्तान के एक हथियारों से लैस UAV ने भटिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की।"

 

05:42 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: सिविल एविएशन को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 8:30 बजे ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। वह अच्छी तरह से जानता है कि भारत पर उसके हमले से एयर डिफेंस की तेज प्रतिक्रिया होगी। यह नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है। इसमें अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी शामिल हैं जो भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास उड़ान भर रहे हैं। पंजाब सेक्टर में हाई अलर्ट के समय भारत की तरफ नागरिक विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद था। दूसरी ओर कराची और लाहौर के बीच नागरिक विमान उड़ान भर रहे थे।"

05:41 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: पाकिस्तान तुर्की से मिले ड्रोन भेजे

पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष को लेकर शुक्रवार शाम को विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमता परखने और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए तुर्की से लिए गए ड्रोन भेजे। इन ड्रोनों को मार गिराया गया है। इनकी फोरेंसिक जांच की जा रही है।

 

05:14 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: पाकिस्तान...कुत्ते की बेइज्जती, खान सर की ये बातें सुन आएगी हंसी

खान सर ने पाकिस्तान के नक्शे को लेकर ऐसी बात कही जिसे सुन लोग हंस रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह पाकिस्तान के नक्शे की तुलना कुत्ते से कर रहे हैं।

Read Full Story
04:30 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: Operation Sindoor: बेटी का नाम रखा सिंदूरी, जानें दिल छू लेने वाली कहानी

पहलगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर बिहार के एक दंपति ने अपनी बेटी का नाम सिंदूरी रखा। 7 मई को जन्मी इस बच्ची के नामकरण की कहानी देशभक्ति और गर्व से भरी है।
Read Full Story
04:25 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: क्या है प्रादेशिक सेना? केंद्र ने सक्रिय की 14 बटालियन, कैसे करेगी सेना की मदद

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, केंद्र सरकार ने सेना प्रमुख को 32 पैदल सेना बटालियनों वाली प्रादेशिक सेना को बुलाने का अधिकार दिया है। यह सेना नियमित सेना का समर्थन करती है और ज़रूरत पड़ने पर तैनात की जाती है।

Read Full Story
04:09 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: 3 बच्चों के सामने पति बना हैवान, सिर्फ इसलिए पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मार डाला, जानिए पूरा सच

MP के शहडोल में दिल दहला देने वाली वारदात, जहां पति ने अपने ही तीन मासूम बच्चों के सामने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। शक और घरेलू कलह ने ली जान, हत्या को छिपाने के लिए रची गई झूठी कहानी, लेकिन सच्चाई आ ही गई सामने।

Read Full Story
04:03 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: भारत-पाक युद्ध के बीच विराट-अनुष्का का सैनिकों को सलाम, देशभक्ति से भरा पोस्ट वायरल!

Virat Kohli post for indian forces: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच विराट कोहली ने देश की सेना के लिए भावुक पोस्ट लिखा है। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आईए पीछे की पूरी कहानी जानते हैं।

 

Read Full Story
03:54 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: जेल से बाहर आते ही हिस्ट्रीशीटर पर गोलियों की बौछार, क्या था कारण?

भोपाल में हत्या के प्रयास में जेल गया हिस्ट्रीशीटर अरमान जेल से छूटते ही फायरिंग का शिकार बना। CCTV में कैद इस साजिश में 3 बदमाश शामिल थे। सवाल उठता है – क्या ये बदले की कार्रवाई थी?

Read Full Story
03:30 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: न्यूज के नाम पर बकवास...Operation Sindoor की मीडिया कवरेज पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा

Sonakshi Sinha On Operation Sindoor Media Coverage: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच न्यूज़ चैनल्स की सनसनीखेज रिपोर्टिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने चैनल्स से तथ्यों पर ध्यान देने और ड्रामा कम करने की अपील की है।

Read Full Story
03:00 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: बिना फटे खेत में गिरी चीनी मिसाइल, PL-15 मिलने से भारत को होगा क्या फायदा

पाकिस्तान द्वारा दागी गई चीनी PL-15 मिसाइल भारत में बिना फटे ही खेत में गिर गई। इससे भारत को चीन की तकनीक समझने का मौका मिला है।
Read Full Story
02:37 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: जाएं तो जाएं कहां! वर्ल्ड बैंक ने भी पाकिस्तान को दे दिया जोरदार झटका

विश्व बैंक भारत-पाक सिंधु जल समझौते में सिर्फ़ एक मददगार है। विश्व बैंक इसमें दखल देकर समस्या का समाधान करेगा, इस तरह की बातें गलत हैं, ऐसा अजय बंगा ने कहा।

Read Full Story
02:33 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: Operation Sindoor को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्या कहा?

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए निर्णायक कदम की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सराहना की है।

Read Full Story
02:26 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: पाकिस्तानी संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर घमासान, शहबाज शरीफ को गधा-कायर तक कह डाला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी संसद में नेतृत्व पर सवाल उठे। एक सांसद ने प्रधानमंत्री को कायर तक कह दिया। भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम की भी चर्चा हुई।
Read Full Story
02:18 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: Operation Sindoor: हमले के दौरान तबाह हो जाए घर तो कितना मिलता है मुआवजा?

भारत आतंकवादियों को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जम्मू-कश्मीर में छिपे आतंकवादियों की तलाश तेज हो गई है. अगर किसी बेगुनाह का घर हमले में तबाह हो जाता है तो सरकार क्या करती है?

Read Full Story
02:01 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: India Pakistan War: पंजाब-दिल्ली के मैच में चीयरलीडर के साथ ये क्या हुआ? तेजी से Video हो रहा वायरल

PBKS vs DC: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य पंजाब के चलते पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 के 58वां मुकाबला रद्द कर दिया गया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में भी डर का माहौल बन गया।

 

Read Full Story
01:53 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: खुद तो हार ही रहा, चीन-अमेरिका की भी लुटिया डुबो रहा पाकिस्तान, दे रहा बड़ी बदनामी

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया और 26 लोगों की हत्या कर दी। भारत की सेनाओं ने 6-7 मई की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर से इसका बदला लिया। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कई झड़प हुए हैं।

Read Full Story
01:15 PM (IST) May 09

Operation Sindoor: पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब? सेना प्रमुखों की मुस्कान में छिपा राज

पाकिस्तान के हमले के बाद भारत ने दिया करारा जवाब। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक। कॉम्बैट ड्रेस में दिखे सेना प्रमुख, चेहरों पर मुस्कान।
Read Full Story