सार
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान की उस नापाक हरकत का जवाब दिया, जिसमें उसने भारत के 15 शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की। भारत ने इसे S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से नष्ट कर दिया। वहीं, इसके जवाब में 8 मई की सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लाहौर में लगे चीनी एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को ही तबाह कर दिया।
मार पाकिस्तान पर, किरकिरी चीन की
8 मई को भारतीय सेना ने लाहौर में लगे चीनी HQ-9 एयर डिफेंस को ड्रोन की मदद से तबाह कर दिया। इसके बाद से ही पाकिस्तान के चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान ने चीन से मिले HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भारत की वायुसेना के खिलाफ बचाव के लिए इस्तेमाल किया, लेकिन चीनी सामान की गारंटी एक बार फिर फेल हो गई। भारत ने ड्रोन से भले ही मार पाकिस्तान पर की, लेकिन सबक कहीं न कहीं चीन को भी दिया है।
चीनी सामान पर भरोसा पाकिस्तान को पड़ गया महंगा?
चीन के एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 का तबाह होना कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि उसके साजो-सामान पर सीधे सवाल खड़े करता है। इससे जहां चीन के हथियारों पर दुनिया का भरोसा घटेगा, वहीं पाकिस्तान की रणनीतिक हार भी है। बता दें कि HQ-9 चीन का सबसे मेन एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे अमेरिका के Patriot और रूस के S-300 सिस्टम की नकल करके बनाया गया है।
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
चीन में बने HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज 120–250 KM के बीच है। इसको लेकर चीन बड़े-बड़े दावे करता आया है कि ये AESA रडार और मल्टी-टारगेट एंगेजमेंट ट्रेस करके उसे खत्म कर सकता है। लेकिन इसकी पोल तो भारत ने उस वक्त खोल दी, जब ये पाकिस्तानी शहरों की सुरक्षा नहीं कर पाया। पाकिस्तान ने इसे अपने बड़े शहरों कराची, लाहौर रावलपिंडी और ग्वादर जैसे ठिकानों पर तैनात किया था। लेकिन भारत ने इसे पलक झपकते खत्म कर दिया।