सार
PM Modi-JD Vance meeting: प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते, ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक तकनीक जैसे अहम क्षेत्रों पर हुई प्रगति की समीक्षा की। पीएम ने राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे को लेकर उत्सुकता जताई।
PM Modi-JD Vance meeting: पीएम मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (J.D. Vance) के बीच सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस वार्ता में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता हुई। इसके पहले पीएम मोदी ने वेंस और उनके परिवार का भारत में स्वागत किया। दोनों नेताओं ने वाशिंगटन डी.सी. और पेरिस में हुई पिछली बैठकों की यादें साझा कीं और भारत-अमेरिका संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। दोनों तरफ से व्यापार समझौते, ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक तकनीकों पर सहयोग बढ़ाने की दिशा में हुए प्रयासों को सराहा गया।
भरोसे और सहयोग की नई उड़ान
पीएम मोदी के आमंत्रण पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, अपनी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों के साथ पीएम हाउस पहुंचे। पीएम मोदी ने वेंस फैमिली को डिनर के लिए इनवाइट किया था। वेंस के साथ प्रतिनिधिमंडल में अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।
द्विपक्षीय वार्ता में प्रधानमंत्री ने इस वर्ष जनवरी में वाशिंगटन डी.सी. में हुई अपनी यात्रा को याद किया। बताया कि उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उपयोगी और परिणाममुखी चर्चाएं हुई थीं। उन्होंने कहा कि MAGA (Make America Great Again) और विकसित भारत 2047 (Viksit Bharat 2047) के विज़न को एक साथ जोड़कर दोनों देश वैश्विक स्थिरता में नई भूमिका निभा सकते हैं।
व्यापार, रक्षा और रणनीतिक तकनीकों पर सहयोग को लेकर संतोष
दोनों नेताओं ने फरवरी में पेरिस में हुई पिछली बैठक का ज़िक्र करते हुए द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति की सकारात्मक समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement) की दिशा में हुई ठोस प्रगति का स्वागत किया जो दोनों देशों की जनता के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक प्रौद्योगिकियों (Strategic Technologies) में सहयोग बढ़ाने के प्रयासों को भी सराहा गया।
वैश्विक मुद्दों पर चर्चा और कूटनीति पर ज़ोर
पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि संवाद और कूटनीति (Dialogue and Diplomacy) ही किसी भी चुनौती का समाधान हैं।
प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों को भारत में सुखद और उपयोगी प्रवास की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए शुभकामनाएं प्रकट कीं और कहा कि वे उनके भारत दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।